अजब गजब

Kevan Parekh: जानिए कौन हैं भारतीय मूल के केवन पारेख, बनेंगे iPhone बनाने वाली कंपनी के सीएफओ

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी ऐपल (Apple) के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी सीएफओ (CFO) भारतीय मूल के केवन पारेख होंगे. वह अपनी नई जिम्मेदारी अगले साल जनवरी 2025 से संभालेंगे. 52 वर्षीय केवन जनवरी से लूका मैस्त्री (Luca Maestri) की जगह लेंगे और एग्जीक्यूटिव टीम में शामिल होंगे. फिलहाल वह कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस) हैं.

टिम कुक ने क्या कहा
मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऐपल इंक के सीईओ टिम कुक ने मंगलवार को कहा कि 10 साल से ज्यादा समय से वह कंपनी की फाइनेंस लीडरशिप टीम में हैं और उन्हें कंपनी को लेकर हर प्रकार की जानकारी है. कुक के मुताबिक ऐपल के अगले चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के लिए वह बेहतरीन पसंद हैं

11 साल से Apple में काम कर रहे हैं केवन
पारेख पिछले 11 सालों से अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल से जुड़े हैं. करीब 11 साल पहले केवन पारेख 4 साल थामसन रॉयटर्स में काम करने के बाद ऐपल में आए थे. थामसन रॉयटर्स से पहले उन्होंने जनरल मोटर्स में 5 साल तक काम किया था.

शिकागो यूनिवर्सिटी से MBA
केवन पारेख ने मिशिगन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के लिए शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है.

कई मामलों में टिम कुक को करते हैं रिपोर्ट
केवल कई मामलों में टिम कुक को सीधे रिपोर्ट करते हैं. ऐपल में उनके रोल की बात करें तो उन्होंने मार्केटिंग, इंटरनेट सेल्स एंड सर्विसेज और इंजीनियरिंग टीम से शुरुआत की थी. फिर उन्होंने ग्लोबल सेल्स, रिटेल और मार्केटिंग फाइनेंस का काम संभाला और अब वह फाइनेंशियल प्लानिंग एंड एनालिसिस, जीएंडए और फाइनेंस, इनवेस्टर रिलेशंस और मार्केट रिसर्च का काम देख रहे हैं. अहम मामलों में वह सीधे टिक कुक को रिपोर्ट करते हैं

Tags: Apple Iphone 13, Business news, New Iphone, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!