दो का झगड़ा निपटा तो तीसरे को हुआ फायदा, एक दिन में ही 12 फीसदी चढ़ गए शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी!

जी और सोनी के बीच 10 अरब डॉलर का विवाद चल रहा था. दोनों कंपनियां आपसी विलय पर लंबे समय से आगे बढ़ रही थीं. समझौता टूटने पर कई तरह के विवाद पैदा हो गए थे.
नई दिल्ली. कहते हैं न कि दो लोगों के झगड़े में तीसरे को फायदा हो जाता है. लेकिन, शेयर बाजार में इसका ठीक उल्टा हो रहा था. दो कंपनियों के झगड़े का खामियाजा निवेशकों को भुगतना पड़ रहा था. 6 महीने से चले आ रहे इस गतिरोध पर आखिर विराम लग गया और अब जबकि दोनों कंपनियों के बीच विवाद सुलझ गया है तो इसका फायदा तीसरे यानी निवेशकों को भी खूब मिला. एक ही दिन में कंपनी के शेयर 12 फीसदी चढ़ गए और इसके शेयरों में पैसे लगाने वालों ने जमकर मुनाफा काटा.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया की. इन दोनों कंपनियों ने 10 अरब डॉलर के असफल विलय से संबंधित अपने छह महीने पुराने विवाद को सुलझा लिया है. इसके बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयर में मंगलवार को करीब 12 प्रतिशत का उछाल आया. कंपनी का शेयर बीएसई पर 11.45 प्रतिशत उछलकर 150.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. एक समय यह 14.25 प्रतिशत बढ़कर 154.65 रुपये पहुंच गया था.
एक दिन में बढ़ी 1485 करोड़ पूंजी
इस तेजी के साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,488.81 करोड़ रुपये बढ़कर 14,489.44 करोड़ रुपये हो गया है. जी और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने 10 अरब अमेरिकी डॉलर के असफल विलय से संबंधित अपने छह महीने पुराने विवाद को सुलझा लिया है और दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ सभी दावों को वापस लेने पर सहमत हो गए हैं. दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि सभी मामलों को वापस लेने का यह समझौता आपसी समझ से हुआ है.
बिना पैसे के सुलझा विवाद
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में सोनी पिक्चर्स) ने एक व्यापक गैर-नकद समझौते पर सहमति जताई है. इसमें विलय सहयोग समझौते और व्यवस्था की समग्र योजना से संबंधित सभी विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की बात कही गई है. इसके पीछे उद्देश्य यह है कि दोनों कंपनियां स्वतंत्र रूप से नए उद्देश्यों के साथ भविष्य के वृद्धि अवसरों को तलाश सकें और उभरते मीडिया एवं मनोरंजन परिदृश्य पर ध्यान केंद्रित कर सकें.
अंतरराष्ट्रीय अदालत में मामला खत्म
इस समझौते के तहत दोनों कंपनियों ने सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (एसआईएसी) में चल रहे मध्यस्थता मामले में एक-दूसरे के खिलाफ सभी आरोपों को वापस लेने और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) और अन्य मंचों में शुरू की गई सभी कानूनी कार्यवाही को वापस लेने पर आपसी सहमति जताई है.
Tags: Business news, Sony TV, Zee tv
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 18:36 IST
Source link