Built a house by buying a plot from in-laws | ससुरालियों से प्लाट खरीदकर बनाया मकान: पत्नी की मौत के बाद साले कराना चाहते हैं खाली; कलेक्टर से शिकायत – Shivpuri News

शिवपुरी के पिछोर कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति को उसकी पत्नी की मौत के बाद साले मकान खाली कराना चाहते हैं। पीड़ित आज इसकी शिकायत जनसुनवाई में पहुंचकर दर्ज कराई हैं। दरअसल पीड़ित ने उसकी ही ससुराल वालों से अनुबंध नोटरी पर लिया था। इसके बाद उसने मकान बनव
.
1 लाख में खरीदा था प्लाट
पिछोर कस्बे के बीजासन कालोनी वार्ड 1 के रहने वाले दयाशंकर चौबे पुत्र उमा शंकर चौबे ने बताया कि वर्ष 2012 में उसने 875 वर्ग फीट का एक प्लाट अपनी सास रामदेवी पत्नी कैलाश नारायण पुरोहित से एक लाख रूपये खरीद लिया था।
जिसका विकय पत्र न कराकर मेरी पत्नी संध्या चौबे के नाम एग्रीमेंट पत्र नोटरी शशि कुमार एडवोकेट ने संपादित कराया था। ससुरालियों ने बाद में रजिस्ट्री और नामांतरण कराने की बात कह दी थी। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ मकान बनाकर रहने लगा था।
ससुराल वालों पर मकान को कब्जाने की कोशिश का आरोप
दयाशंकर चौबे ने बताया कि उसकी पत्नी संध्या चौबे की मौत 2015 में हो गई थी। इसके बाद वर्ष 2019 में उस प्लाट का नामांतरण ससुरालियों ने मेरे सालों के नाम चोरी छुपे करा लिया। इसके बाद अब लगातार सालों द्वारा मकान खाली करने का दबाब बनाया जा रहा हैं। आज उस मकान की कीमत 20 लाख की हो गई हैं। उसके पास इसका अनुबंध पत्र भी हैं।
इसके बावजूद उसे धमकियां मिल रहीं हैं। इसकी शिकायत पिछोर थाने में की थी। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उसके पास रहने कोई अन्य मकान भी नहीं हैं ऐसे में अगर उसे मकान खाली करना पड़ा तो वह और उसके बच्चे सड़क आ जायेगे। इसी के चलते आज वह कलेक्टर के पास आया हैं और न्याय चाहता हैं।
Source link