A reward of Rs 10,000 has been announced on the accused of murder | हत्या के आरोपियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित: युवक की गला काटकर मौत के घाट उतारने का आरोप था – shajapur (MP) News

शाजापुर युवक की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर शव झाड़ियों में फेंके जाने का मामला सामने आया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कातिल का सुराग देने वाले को 10 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
.
दरअसल, 27 जुलाई 2024 शुक्रवार की रात शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 03 किलोमीटर दूर ग्राम सापंखेड़ा रोड पर चीलर डेम के पास मनिहारवाड़ी निवासी अबरार पिता सरदार खां (35)का शव मिला था। युवक के गले को धारदार हथियार से काटा गया था। जिस पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
वहीं मामला सदिंग्ध होने से पुलिस द्वारा थाना कोतवाली में मर्ग 37/2024 धारा 194 बीएनएसएस का दर्ज कर अलग-अलग टीम बनाकर जांच के लिए रवाना की है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के द्वारा घटना में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
Source link