Krishna Janamotsav celebrated with bells as soon as the clock struck 12 | इंदौर में आधी रात लगे ‘जय कन्हैया-लाल की’ के जयकारे: गोपाल मंदिर, बांके बिहारी, यशोदा माता, इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव – Indore News

इंदौर के मंदिर सोमवार आधी रात ‘जय कन्हैया-लाल की’ के जयकारों से गूंज उठे। रात 12 बजे शहर के कृष्ण मंदिर घंटे-घड़ियाल, ढोल-नगाड़े और झांझ-मंजीरों की ध्वनि से गुंजायमान हो गए। पूरे शहर में कृष्ण कामोत्सव की धूम देखते ही बन रही थी।
.
राजबाडा स्थित होलकर कालीन प्राचीन गोपाल मंदिर पर दर्शनों के भक्तों की भारी भीड़ रही।
गोपाल मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, यशोदा माता, गीता भवन, इस्कॉन सहित लगभग सभी कृष्ण मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अभिषेक-पूजन और भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। देर रात महा आरती हुई। बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। गोपाल मंदिर में विद्वानों के सानिध्य में मन्त्रोच्चार के बीच अभिषेक हुआ।

इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का पवित्र नदियों के जल और पंचामृत से अभिषेक हुआ।
बांके बिहारी मंदिर में भगवान का विशेष शृंगार किया गया। भगवान को माखन-मिश्री और सूखे मेवों का भोग लगाया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। रात को राजबाडा क्षेत्र में काफी भीड़ थी। व्यवस्था को संभालने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। गोरा कुंड इलाके में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।

गोरा कुंड चौराहे पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Source link