पीएम मोदी के यूक्रेन से लौटते ही किसका आया फोन, क्या हुई बात? प्रधानमंत्री ने खुद बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यूक्रेन के दौरे पर गए थे, तो पूरी दुनिया की नजर उन पर थी. क्योंकि सबको उम्मीद थी कि शायद पीएम मोदी वहां से युद्ध विराम का कोई मैसेज लेकर आएंगे. उनके लौटते ही सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का पीएम मोदी को कॉल आया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर लंबी चर्चा की. इस बीच ये भी बताया गया कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बातचीत हुई है. पीएम मोदी के यूक्रेन से लौटने के बाद बाइडन से उनकी बातचीत के कूटनीतिक मायने हैं.
बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की. हमने यूक्रेन की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया. मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया. हमने बांग्लादेश की स्थिति और वहां बंगाली हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भी चर्चा की.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 22:24 IST
Source link