देश/विदेश

महाराष्‍ट्र में मूर्ति पर क्‍यों मचा बवाल? PM मोदी से क्‍या कनेक्‍शन, विपक्ष के हंगामे पर शिंंदे का आया जवाब

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई गई थी, जो सोमवार को ढह गई. इसके बाद वहां सियासी बवाल मच गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रत‍िमा का अनावरण क‍िया था. इसल‍िए विपक्षी दल सीधे सरकार पर हमलावर हो गए. आरोप लगाया क‍ि मूर्ति में घट‍िया सामान लगाया गया था, इसल‍िए यह ग‍िर गई. विपक्ष के हंगामे पर अब मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे का जवाब सामने आया है. उन्‍होंने कहा, यह प्रतिमा नौसेना ने बनवाई है, इसका डिजाइन भी नौसेना ने तैयार किया है. इसल‍िए सरकार को इसके ल‍िए दोष देना ठीक नहीं है.

नौसेना दिवस के मौके पर छत्रपति शिवाजी महाराज की बहादुरी को सलाम करने के ल‍िए 4 दिसंबर 2023 को राजकोट क‍िले में यह प्रत‍िमा लगाई गई थी. लेकिन महज आठ महीने में ही प्रत‍िमा ढह गई, जिसे लेकर श‍िवसैन‍िक भड़क उठे. एनसीपी के प्रदेश अध्‍यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, राज्य सरकार इस घटना के लिए जिम्मेदार है क्योंकि उसने उचित देखरेख नहीं की. इसकी क्‍वाल‍िटी पर ध्‍यान नहीं दिया गया. सरकार का फोकस सिर्फ इस बात पर था क‍ि क‍िसी तरह पीएम मोदी से इसका अनावरण करा दिया जाए. श‍िवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने कहा, राज्‍य सरकार इसकी जिम्‍मेदारी से बच नहीं सकती. ज‍िन लोगों ने गलती की है, उन्‍हें जिम्‍मेदार ठहराया जाए. हमारे पूज्‍य देवता का यह अपमान नहीं सहेंगे.

45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली…
सरकार की ओर से भी जवाब आया. मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, उनके पास केवल आलोचना करने का समय है, मैं उन पर ध्यान नहीं देता. छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के आदर्श हैं. यह प्रतिमा नौसेना ने बनवाई है. इसका डिजाइन भी नौसेना ने तैयार किया है. 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिसके कारण प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है. मंत्री रवींद्र चव्हाण घटनास्थल पर जा रहे हैं. नौसेना के अधिकारी, हमारे कुछ अधिकारी कल निरीक्षण करने जाएंगे. एकनाथ शिंदे ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आराध्य देव हैं. हम इस प्रतिमा को फिर से जोश और ताकत के साथ खड़ा करेंगे. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

फ‍िर वैसी ही मूर्ति लगाएंगे
पीडब्ल्यूडी मंत्री रवींद्र चव्हाण ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. हम उसी स्थान पर एक नई प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम मामले को तुरंत और प्रभावी ढंग से हल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे. वहीं, अध‍िकार‍ियों ने कहा, एक्‍सपर्ट की टीम कल मौके पर जा रही है. प्रतिमा के ढहने के वास्तविक कारण का पता लगाएंगे. जिले में बीते दो-तीन दिनों में भारी बारिश हुई है और तेज हवाएं चली हैं. हो सकता है क‍ि इसकी वजह से प्रत‍िमा क्षत‍िग्रस्‍त हो गई हो.

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra election 2024, Narendra modi, Uddhav thackeray


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!