मध्यप्रदेश
Demand from the President to give justice to the trainee doctor of Bengal | बंगाल की ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने राष्ट्रपति से मांग: फास्ट ट्रेक कोर्ट में हो सुनवाई, राज्यसभा सदस्य ने सौंपा पत्र – narmadapuram (hoshangabad) News

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया ने मुलाकात की। राज्यसभा सदस्य नारोलिया ने पिछले दिनों बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या की वारदात को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा वीभत्स घटना है। जिससे देशभर में डॉक्टर्स और आमजनता में आ
.
ट्रेनी डॉक्टर से हुई दरिंदगी के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएसन शाखा नर्मदापुरम एवं ओब्स एण्ड गायनी समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम पत्र सांसद नारोलिया को सौंपा था। पत्र को राज्यसभा ने राष्ट्रपति मुर्मु को सौंपकर घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने, फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस चलाने एवं पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए की मांग की। घटना को लेकर चिकित्सकों और देश के जनमानस की भावनाओं से अवगत कराया।
Source link