स्पोर्ट्स/फिल्मी

मैंने कभी स्लेजिंग की शुरुआत नहीं की, नवीन उल हक के नए VIDEO ने फिर ताजा किया कोहली से जुड़ा मामला | IPL 2023: LSG Pacer Naveen Ul Haq talks about sledging in a chat with Avesh Khan

नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच इस महीने की शुरुआत में जो मामला हुआ था उससे जुड़े हुए एक सवाल का जवाब अफगानी तेज गेंदबाज ने दिया है और एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
 LSG Pacer Naveen Ul Haq

इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
में
इस
महीने
की
शुरुआत
में
भारत
के
स्टार
बल्लेबाज
विराट
कोहली
और
लखनऊ
सुपरजाइंट्स
के
तेज
गेंदबाज
naveen-ul-haq
के
बीच
गरमा
गरम
बातचीत
देखी
गई।
मैच
की
समाप्ति
के
बाद
विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
के
बीच
भी
एक
कहासुनी
देखी
गई।

यह
लखनऊ
सुपरजायंट्स
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
का
मुकाबला
था।
मैच
लखनऊ
के
इकाना
क्रिकेट
स्टेडियम
में
हुआ
था।
यह
मामला
आईपीएल
के
सीजन
के
सबसे
विवादित
मामला
है
जिसके
बाद
नवीन
और
कोहली
दोनों
अपनी
इंस्टाग्राम
स्टोरी
पर
बिना
एक
दूसरे
पर
डायरेक्ट
निशाना
साधे
कुछ
ना
कुछ
ऐसी
पोस्ट
करते
रहे
हैं
जो
माना
जाता
है
कि
एक
दूसरे
के
लिए
ही
की
जा
रही
है।

अब
naveen-ul-haq
और
उनकी
टीम
के
साथी
आवेश
खान
के
बीच
हल्की
फुल्की
बातचीत
का
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है
जिसमें
आवेश
खान
और
नवीन
दोनों
पर्ची
निकालते
हैं
और
उसमें
जो
लिखा
होता
है
उसके
हिसाब
से
बातें
करते
हैं।

इसी
चैट
के
दौरान
आवेश
खान
ने
नवीन
से
एक
सवाल
पूछा
क्या-
उन्होंने
फील्डिंग
मैदान
में
किसी
को
गाली
दी
है?

इसके
बाद
दोनों
ही
हंसने
लगे
क्योंकि
सभी
जानते
हैं
हाल
ही
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
टीम
के
खिलाफ
नवीन
के
साथ
क्या
मामला
हुआ
था।
लेकिन
नवीन
ने
साफ
कहा
कि
उन्होंने
कभी
सामने
से
किसी
को
गाली
नहीं
दी।

पोंटिंग ने शेयर किया सौरव गांगुली के साथ काम करने का अनुभव, 'दो कम अच्छे दोस्तों' के बीच अब कैसे हैं रिश्ते?पोंटिंग
ने
शेयर
किया
सौरव
गांगुली
के
साथ
काम
करने
का
अनुभव,
‘दो
कम
अच्छे
दोस्तों’
के
बीच
अब
कैसे
हैं
रिश्ते?

नवीन
ने
इस
वीडियो
में
कहा
कि,
मैंने
किसी
को
कभी
गाली
देने
की
शुरुआत
नहीं
की
क्योंकि
यह
मेरी
आदत
में
नहीं
है।
हां,
एक
फर्स्ट
क्लास
मैच
में
क्या
हुआ
था,
ये
बता
देता
हूं।
मैं
नॉन
स्ट्राइकर
एंड
पर
बैटिंग
कर
रहा
था
और
सामने
वाले
बल्लेबाज
को
स्लेजिंग
की
जा
रही
थी।

“उस
समय
सिली
प्वाइंट
पर
एक
फील्डर
खड़ा
था
जिसकी
नई-नई
शादी
हुई
थी।
वह
कह
रहा
था-
‘यह
लास्ट
विकेट
है
इसको
जल्दी
से
खत्म
करो।
मुझे
घर
जाना
है
और
कुछ
काम
निपटाना
है।
मेरी
कल
ही
शादी
हुई
है।’
तो
यह
एक
मजेदार
मामला
था
जो
घटित
हुआ।”

लखनऊ
टीम
आईपीएल
में
इस
समय
5वें
स्थान
पर
है
क्योंकि
उन्होंने
11
मैचों
में
पांच
जीत
और
पांच
हार
के
साथ
11
ही
अंक
जुटाए
हैं।
उनका
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
एक
मैच
बारिश
के
चलते
धुल
गया
था।
दूसरी
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
की
टीम
छठे
स्थान
पर
है
और
लखनऊ
से
एक
अंक
पीछे
हैं।
आरसीबी
की
टीम
ने
छह
हार
और
पांच
जीत
दर्ज
की
है।

English summary

IPL 2023: LSG Pacer Naveen Ul Haq talks about sledging in a chat with Avesh Khan




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!