पापड़ और चिप्स ने बदल दी इन महिलाओं की किस्मत, घर बैठे कर रही लाखों रुपए की कमाई

बागपत. समय के बदलते स्वरूप और शिक्षा तकनीकी के प्रभाव ने महिलाओं को एक नई उड़ान दी है. आज गांव की महिलाएं घरों से बाहर निकल कर आत्मनिर्भर बन रही हैं. ऐसे ही बागपत में गांव की महिलाएं अपने हुनर से घर बैठे हजारों रुपये कमा रही हैं और आर्थिक रूप से मजबूत बन तेजी से आगे बढ़ रही है.
बागपत में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सरकार से मदद मिलने के बाद इन दिनों अच्छा मुनाफा कमा रही है. यहां अंजना समूह में करीब 10 महिलाएं पापड़ और चिप्स तैयार करती है. जहां मार्केट मे चिप्स और पापड़ अच्छे रेट में बिक रहा है. ऐसे में अंजना समूह को काफी मुनाफा हो रहा है.
पापड़ और चिप्स से हो रहा अच्छा मुनाफा
बता दें कि बागपत में परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते कुछ महिलाओं ने अपना एक समूह बनाया और उसे अंजना समूह का नाम दिया. इसके बाद डूडा अधिकारियो से संपर्क करने के बाद उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान हुई. जिसके बाद महिलाओ ने पापड़ और चिप्स बनाने का विचार आया और मार्किट से आलू लाकर बड़ी मात्रा में चिप्स और पापड़ तैयार कर रही हैं. पापड़ और चिप्स मार्केट में अच्छे दाम पर बिक रही है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सरकार की योजना का लाभ उठा रही हैं.
स्वयं सहायता समूह की सदस्य जीनत ने बताया कि आपस में महिलाएं बैठकर बात करती थी, तभी कुछ कमाने का सोचा और 10 महिलाओं का एक ग्रुप तैयार हुआ. डूडा विभाग के अधिकारियों से बातचीत के बाद सरकार से सहायता प्राप्त हुई. अब ग्रुप की 10 महिलाएं मंडी से आलू खरीद कर लाती हैं और चिप्स व पापड़ तैयार कर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं.
महिलाएं पेश कर रही मिसाल
माल तैयार होने के बाद दिल्ली, मेरठ, बागपत में माल अच्छे रेट पर बिक जाता है, जिससे यह समूह सालाना 5 लाख रूपये का मुनाफा कमा रहा है. सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहा है और यह समूह अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए जागरूक कर रहा है. मार्केट में चिप्स के एक पैकेट की कीमत 10 से 20 रूपये होती है, जिसे इस समूह को मुनाफा अच्छा मिल रहा है.
Tags: Baghpat news, Local18, Success Story, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 14:28 IST
Source link