Big action against encroachment in Bhopal’s Karond area | भोपाल के करोंद इलाके में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: BMRC के सामने महिला का हंगामा; जेसीबी के सामने ही लेटी, सख्ती से हटाया – Bhopal News

भोपाल के करोंद इलाके में जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ा गया।
भोपाल के करोंद इलाके में रविवार को अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई हुई। नगर निगम के अमले ने पक्के निर्माण भी तोड़ दिए। भोपाल मेमोरियल रिसर्च सेंटर (बीएमआरसी) के सामने पक्का निर्माण करने वाली एक महिला जमीन पर ही लेटकर हंगामा करने लगी। बावजूद इसके निगम अमले की
.
करोंद चौराहे से भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के अलावा 1100 क्वार्टर, हनुमान मंदिर, एमपी नगर, डीबी मॉल के सामने, शाहपुरा, प्रशासन एकेडमी आदि क्षेत्रों में भी कार्रवाई की गई। करोंद चौराहे से भोपाल मेमोरियल अस्पताल के मध्य सड़क के दोनों ओर स्थायी रूप से खडे़ ठेले, गुमठियां, स्टॉल, पार्लर आदि जब्त किए गए। साथ ही सड़क के किनारे टीन, पन्नी, बांस-बल्ली आदि से बनाए हुए अस्थायी शेड/छप्पर भी हटाए गए।
1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर क्षेत्र में सड़कों के किनारे, फुटपॉथ व अन्य स्थानों पर अतिक्रमण कर लगाए गए ठेलों के अतिक्रमण को हटाया और ठेले जब्त किए गए। एमपी नगर स्थित डीबी मॉल के सामने वाले क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगाए गए ठेलों को भी हटाने की कार्रवाई हुई।
कई जगह पर विवाद की स्थिति भी बनी
कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर हंगामे और विवाद की स्थिति भी बनी। बीएचएमआरसी के सामने पक्का अतिक्रमण करने वाली महिला जेसीबी के सामने ही लेट गई। बावजूद अमले ने
कार्रवाई की।
Source link