IPO: Sula Vineyards ने एंकर निवेशकों से जुटाए 288.10 करोड़, जीएमपी से मिल रहे अच्छी लिस्टिंग के संकेत

हाइलाइट्स
सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ 12 से 14 दिसंबर के बीच खुलेगा.
आईपीओ खुलने से पहले कुल 22 एंकर निवेशकों ने कंपनी के शेयर खरीदे.
ग्रे मार्केट में इसके शेयर 34 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं,
नई दिल्ली. सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) ने अपना IPO खुलने से पहले शुक्रवार 9 दिसंबर को एंकर निवेशकों से 288.10 करोड़ रुपये जुटा लिए. सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ 12 से 14 दिसंबर के बीच पब्लिक इश्यू के लिए खुलेगा. कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 340 से 357 रुपये रखा है. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को फाइनल हो जाएगा. इसके बाद 22 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग की संभावना है.
सुला वाइनयार्ड्स देश की सबसे बड़ी वाइन बनाने और बेचने वाली कंपनी है. कंपनी अगले हफ्ते 960 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है. हालांकि इस इश्यू के तहत सुला वाइनयार्ड्स कोई भी नया शेयर जारी नहीं करेगी. यह पूरी तरह से OFS यानी ऑफर फॉर सेल इश्यू होगा. कंपनी की ओर से बताया गया है कि इसने एंकर निवेशकों को IPO के ऊपरी प्राइस बैंड पर करीब 80.70 लाख शेयर आवंटित किए हैं.
ये भी पढ़ें – 8 साल से भी कम अवधि में इस कंपनी के शेयरों ने 100 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूंजी
इन एंकर निवेशकों ने खरीदे कंपनी के शेयर
सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ खुलने से पहले कुल 22 एंकर निवेशकों ने कंपनी के शेयर खरीदे. कंपनी ने बताया कि अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सॉक्स, न्यूयॉर्क स्टेट टीचर्स रिटायरमेंट सिस्टम, अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी, सेगंटी इंडिया मॉरीशस, मॉर्गन स्टेनली, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज और सिटीग्रुप जैसे कई इंटरनेशनल निवेशकों ने शेयर खरीदे हैं. इसके अलावा घरेलू निवेशकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, HDFC म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के नाम शामिल है.
सुला वाइनयार्ड्स IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम GMP
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट में सुला वाइनयार्ड्स के शेयर 34 रुपये के GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर किसी कंपनी में निवेश करना सही नहीं है. निवेश करने के लिए कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए फैसला लेना बेहतर होता है.
यह कारोबार करती है कंपनी
सुला वाइनयार्ड्स देश की सबसे बड़ी वाइन बनाने और बेचने वाली कंपनी है. नासिक में बेस्ड इस कंपनी का बेंगलुरू में भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी की 1.3 करोड़ लीटर वाइन बनाने की उत्पादन क्षमता है. इसमें से 1.1 करोड़ लीटर वाइन नासिक में तैयार होती है. इसके अलावा कंपनी दो वाइन रिजॉर्ट्स बियांड सुला और द सोर्स ऐट सुला से भी रेवेन्यू कमाती है.
इन कंपनियों के साथ है विदेशी डीलरशिप एग्रीमेंट
इस कंपनी ने इंटरनेशनल ब्रांड्स की वाइन की देश में बिक्री के लिए Grand Noir, Hardys, Beluga Vodka आदि के साथ विदेशी डीलरशिप एग्रीमेंट भी किया हुआ है. कंपनी के वाइन सेग्मेंट का 50 फीसदी रेवेन्यू महाराष्ट्र और कर्नाटक से आता है. सुला वाइनयार्ड्स की घरेलू वाइन मार्केट पर अच्छी पकड़ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Investment, IPO, Share market, Shares, Stock market today
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 12:23 IST
Source link