मध्यप्रदेश

Shahdol Stunt Bjp Leader Defied Security Arrangements Crossed Overflowing Drain By Sitting On Front Part Jcb – Madhya Pradesh News

शहडोल जिले में भारी बारिश के बीच नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और शासन चिंतित रहता है। लेकिन इन चिताओं से परे सत्ताधारी भाजपा के ही एक नेता ने उफनते नाले के बीच स्टंटबाजी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को धता बता दिया। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के वर्तमान सदस्य जगन्नाथ शर्मा ने अपने क्षेत्र के नाले में जेसीबी के अगले हिस्से में खड़े होकर नाले को पार किया, जबकि सुरक्षा के लिए वहां खड़ी पुलिस देखती रह गई। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला खैरहा का है, जहां तेज बारिश की वजह से एक स्थानीय नाला उफान में था और खतरे के निशान से ऊपर बह रहा था। पुल से करीब तीन फीट पानी ऊपर चल रहा था, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा मार्ग को अवरुद्ध कर पुलिस बल की तैनाती की थी और आने व जाने वाले लोगों को रोक जा रहा था। लेकिन पुल के ऊपर से बह रहे नाले में स्टंटबाजी करते नेताजी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!