मध्यप्रदेश

In Khilchipur, the Municipal Council team is going door-to-door to do e-KYC, CMO has formed teams in the wards and appointed employees | खिलचीपुर नगर परिषद टीम घर-घर जाकर कर रही ई-केवाईसी: CMO ने वार्डों की टीम गठित कर कर्मचारियों को नियुक्त किया – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में नगर परिषद के द्वारा नगर के 15 वार्डों में पिछले तीन दिनों से समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी का कार्य घर-घर जाकर किया जा रहा है। रविवार को ख़िलचीपुर के वार्ड नम्बर 15 में समग्र योजना प्रभारी बनवारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर महेंद्

.

बता दें कि नगरीय क्षेत्र में करीब 26 हजार 500 ई-केवाईसी होना है। अब तक यहां 10 हजार ई-केवाईसी ही हुई है। बची हुई 16 हजार 500 ई-केवाईसी के लिए पिछले तीन दिनों से नगर के प्रत्येक वार्ड व गली मोहल्लों में नगर परिषद द्वारा बनाई गई वार्ड प्रभारी के साथ तीन टीम पहुच रही हैं।

सीएमओ अशोक पांचाल ने बताया कि शासन के निर्देश के परिपालन में शहरी क्षेत्र के प्रत्येक 1 से 15 वार्डों में दल गठित कर कर्मचारी नियुक्त कर सभी नागरिकों की समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी का कार्य 23 अगस्त से किया जा रहा है, जो 31 अगस्त तक चलेगा। जिससे नगर के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!