Swati Maliwal Assault Case: जन्माष्टमी पर जेल से बाहर आएंगे बिभव? केजरीवाल के करीबी पर कोर्ट का बड़ा फैसला – Swati Maliwal Assault Case Arvind Kejriwal Close Aide Bibhav Kumar Remain in Jail Court Big Decision

नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं. स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में उन्हें जमानत नहीं मिल सकी है. ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भी उन्हें सलाखों के पीछे ही रहना पड़ेगा. बिभव कुमार शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए थे. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 13 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत शनिवार को 13 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है. बिभव कुमार के ऊपर आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर 13 मई को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हमला करने के आरोप है. बिभव कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने उसकी हिरासत की अवधि बढ़ा दी.
बिभव कुमार की दलील
मजिस्ट्रेट ने बिभव कुमार की उस याचिका के संबंध में भी जांच अधिकारी से जवाब मांगा है, जिसमें उसने वकीलों को उपलब्ध कराए गए आरोप पत्र और दस्तावेजों की उचित पृष्ठांकन की मांग की है. बिभव कुमार के वकील रजत भारद्वाज ने कहा कि दस्तावेजों को व्यवस्थित करने की जरूरत है ताकि बचाव पक्ष अपना मामला रख सके. दिल्ली पुलिस ने कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 500 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिया था झटका
दिल्ली शराब घोटाला मामले तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा था. बिभव कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में जेल में बंद बिभव कुमार की दलील पर हाईकोर्ट ने दो टूक जवाब दिया. कोर्ट ने कहा कि बिभव कुमार की गिरफ्तारी आवश्यक थी और इस प्रक्रिया को अंजाम देते वकत पुलिस ने कानून का पूरी तरह से पालन किया. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि बिभव कुमार की याचिका में कोई दम नहीं है. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ बिभव कुमार ने कथित तौर पर मारपीट की थी. असॉल्ट की यह घटना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई थी.
Tags: Delhi news, Swati Maliwal, Tihar jail
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 21:06 IST
Source link