Press conference held regarding CM’s program | CM के कार्यक्रम को लेकर हुई प्रेसवार्ता: मंदिर में पूजा कर बुनकरों से मिलेंगे, पीएम जनमन के बारे में भी चर्चा करेंगे – Ashoknagar News

जिले के चंदेरी में 26 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन होगा। इसी को लेकर शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि CM हेलीपेड से हैंडलूम पार्क पहुंचकर बुनकरों से चर्चा करे
.
थाने से दिल्ली दरवाजे तक रोड शो होगा, लक्ष्मण मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चन करेगें, नई गल्ला मंडी प्रांगण में आयोजित श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में भाग लेगें। वहीं पर संस्कृति विभाग द्वारा भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएगी और लाडली बहनों द्वारा राखी बांधी जायेगी।
इसी दौरान कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत जिले की सहरिया परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्हें जनमन आवास योजना में 5 हजार 118 आवासों की स्वीकृति मिली है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 104 बसाहटों को चिह्नित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 चलित मेडिकल यूनिट प्राप्त हुए। बस्तियों में नियमित रूप से भ्रमण करेंगे। विद्युत विभाग द्वारा आदिवासी बस्तीयों में विद्युतीकरण किया जायेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बस्तियों को पेयजल की कनेक्टिविटी प्रदाय की जायेगी। जिले में 11 आंगनवाडी स्वीकृत हुई है। जो इन बस्तियों में बनाई जाएगी।
वन विभाग द्वारा 4 वन धन विकास केंद्र प्रस्तावित है। साथ ही 11 जगहों पर मल्टीपरपज सेंटर बनाया जाएगा। जिसके अंदर आंगनवाडी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र रहेगा। दूर संचार विभाग द्वारा 6 प्रगतिरत मोबाइल टॉवर है। जहां शेडो एरिया है। साथ ही बस्तियों में अंधोसंरचना के कार्य किया जाएगा। साथ ही आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची,सिकल सेल के अंतर्गत जांच,पीएम किसान सम्मान निधि,जाति प्रमाण बनाए जाएंगे।
Source link