PM Modi will interact with Lakhpati Didi | लखपति दीदी से पीएम मोदी करेंगे संवाद: महाराष्ट्र के जलगांव में कार्यक्रम का आयोजन होगा – Sehore News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मप्र की लखपति दीदियों से संवाद करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। सम्मान कार्यक्रम 25 अगस्त रविवार को महाराष्ट्र राज्य के जलगांव में हो रहा है। मध्यप्रदेश की पांच लखपति दीदियां कार्यक्रम में शामिल होने जलगांव पहुंच गई हैं। प्
.
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के सौ दिनों में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य मिलने के बाद मध्यप्रदेश में 96 हजार 240 बहनें लखपति दीदी बन गईं। इनको मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से वित्तीय सहायता, बाज़ार सहायता एवं तकनीकी सहायता दी गई है। इनके स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की पहुंच बड़े बाजारों तक बनाने के लिये डिजिटल प्लेटफार्म पर लाकर ऑनलाइन मार्केटिंग की जा रही है।
मप्र में गठित लगभग 5 लाख महिला स्व-सहायता समूहों से गांवों के लगभग 62 लाख गरीब परिवार जुड़ गये हैं और वे सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं। लखपति दीदी बनने की संभावना वाली स्व-सहायता समूह की सदस्य बहनों की पहचान लखपति सीआरपी सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति दीदियां कर रही है।
पीएम से सीहोर जिले की लखपति दीदी संगीता मालवीय संवाद करेंगी। जलगांव के कार्यक्रम के बाद मध्यप्रदेश के संकुल स्तरीय संघ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जहां सीएलएफ की समस्त लखपति दीदियों को सम्मान-पत्र दिये जाएंगे। प्रदेश के सभी जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों को करीब 110 करोड़ रुपए बैंक ऋण सीसीएल राशि दी जाएगी। करीब 171 करोड़ सामुदायिक निवेश निधि आरएफ सीआईएफ का वितरण किया जाएगा।
Source link