Actor Ashutosh Rana Baba Mahakal’s Court, Worshiped Shiva Sitting In Nandi Hall Ujjain News – Madhya Pradesh News

अभिनेता आशुतोष राणा पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार… नंदी हॉल में बैठकर की शिव आराधना चांदी द्वार
विस्तार
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा आज बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर शिव आराधना की और उसके बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद आशुतोष राणा ने नंदीजी का पूजन अर्चन किया और उनके कानों में अपनी मनोकामना भी कही।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने बताया कि आशुतोष राणा, जो बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं, ने महाकालेश्वर मंदिर में शिव तांडव स्तोत्र का पाठ नंदी हॉल में बैठकर किया। इसके बाद उन्होंने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल के सामने शीश नवाया। आशुतोष राणा, जो समय मिलते ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आते हैं, बॉलीवुड के साथ-साथ मराठी, कन्नड़, तेलुगू, और तमिल फिल्म उद्योगों में भी सक्रिय हैं। उन्होंने काली – एक अग्निपरीक्षा नामक धारावाहिक में भी अभिनय किया है।
हिंदी में गाया था शिव तांडव
आशुतोष राणा परम शिवभक्त हैं। दो साल पहले महाशिवरात्रि के मौके पर आशुतोष राणा का हिंदी में शिव तांडव स्तोत्र सामने आया था। इसके बाद उन्होंने नमामि शमीशान निर्वाण रूपं का हिंदी वर्जन भी तैयार किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि संस्कृत में रावण द्वारा रचित शिव तांडव स्तोत्र, एक अद्भुत रचना और प्रार्थना है। भाषा की कठिनाई के कारण लोग इसके भाव को समझ नहीं पा रहे थे। कानों को सुनने में अच्छा जरूर लग रहा है, लेकिन कंठ में नहीं उतार पाते थे। हिंदी के जरिए मैंने इस अद्भुत प्रार्थना को लाखों-करोड़ों कानों से होते हुए कंठ तक पहुंचाने की कोशिश की है। फेसबुक ने उनकी टाइमलाइन से शिव तांडव स्तोत्र को हटा दिया था तो बवाल हो गया था। लोगों की नाराजगी के बाद सोशल मीडिया पर वह फिर आया था।
अभिनेता आशुतोष राणा ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए।
आशुतोष राणा ने बाबा महाकाल के दरबार में नंदी हॉल में बैठकर शिव आराधना की।
आशुतोष राणा का महाकाल के पुजारियों ने सम्मान किया।
Source link