Raid in search of those who fired, accused not found | फायरिंग करने वालों की तलाश में दबिश, नहीं मिले आरोपी: हमलावर का भाई एक अधिया और कारतूस के साथ पकड़ा गया – Gwalior News

घायल नीरज राणा, जिस पर हमलावरों ने दो दिन पहले गोलियां चलाई थीं।
ग्वालियर के मुरार जड़ेरूआ के पास दो दिन पहले नीरज राणा को गोली मारने वाले हमलावर संजय उर्फ शैंकी की तलाश में पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी है। पर हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए हैं।
.
शुक्रवार रात को दी गई दबिश में हमलावर तो पुलिस के हाथ नहीं लगा है, लेकिन उसका भाई रंजीत राणा निवासी बड़ागांव पुलिस को अधिया और कारतूस के साथ मिला है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सीएसपी मुरार राजीव जंगले ने बताया कि मुरार थानाक्षेत्र स्थित जडेरुआ ऋषि गालव स्कूल के पास दो दिन पहले नीरज राणा को बाइक पर सवार होकर आए चार से पांच बदमाशों ने गोली मार दी थी। गोली मारने वालों की पहचान संजय उर्फ शैंकी राणा, अनूप जाट, विक्रम राणा और गजेन्द्र कोरी के रूप में हुई थी। मुख्य हमलावर संजय है। घटना का पता चलते ही पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया था और उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी अपने घरों से फरार है। जिस समय पुलिस ने बड़ागांव में सजंय की तलाश में दबिश दी तो वह तो घर पर नहीं था, लेकिन उसका भाई रंजीत राणा हाथ लगा है और उसके पास से एक अधिया के साथ ही दो जिन्दा राउण्ड बरामद किए है। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाना ले आई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना
इस मामले में मुरार थाना पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल वह अपने घरों से फरार मिले हैं।
Source link