भाजपा सरकार पट्टा भी देगी और मकान बनाने राशि भी: ललिता यादव

छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपको पट्टा भी देगी और मकान बनाने के लिए राशि भी देगी और वह भी आप सबके विकास में कोई कसर नही छोड़ेगी। यह वादा आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने वार्ड क्रमांक 17 के गोकुल धाम कॉलोनी व वार्ड क्र. 18 के चंद्रपुरा औद्योगिक क्षेत्र के निवासियों के साथ बैठकर कहीं।
इस दौरान वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं बताई जिसमें पट्टा की मांग, विद्युत पोल लगवाने एवं सुलभ शौचालय बनाये जाने की आवश्यकता बताई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने समस्याओं के निदान का भरोसा दिया। वहीं जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना की प्रशंसा की। वार्डवासियों ने भरोसा दिया कि वह भाजपा के पक्ष में न केवल मतदान करेंगे बल्कि अपने मजदूर भाईयों से भी पक्ष में मतदान करायेंगे। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने सभी को भरोसा दिया कि वह सेवक बनकर ही सेवा करेंगी। उन्होंने कहा कि जिनको अभी पट्टे नहीं मिले उन्हें भी जल्दी ही पट्टे मिल जाएंगे।