मध्यप्रदेश

Shining Mp Conclave 2024 Begins Priyadarshini Raje Scindia Will Provide Funds To Youth For Startups – Amar Ujala Hindi News Live

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्म पत्नी व ग्वालियर राज परिवार की महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर में शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव-2024 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। ग्वालियर पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में देश की 40 कंपनियां भाग ले रही हैं। मध्यप्रदेश के 80 से अधिक युवा स्टार्टअप भी आए हैं। यहां इन स्टार्टअप कंपनियों को फंडर से मुलाकात कराई जाएगी। 




Trending Videos

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा, युवाओं को प्रोत्साहन देने वाले आयोजनों की आज बहुत जरूरत है। ये युवा प्रदेश के आर्थिक विकास को नई गति देंगे। पिछले वर्ष इस कॉन्क्लेव की शुरुआत की गई थी। पिछली बार बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था, उसी को देखते हुए इस वर्ष भी आज से दो दिवसीय कॉन्क्लेव प्रारंभ किया गया है।


वहीं, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप और इन्वेस्टर को मिलाना है। उन्होंने कहा, इसके माध्यम से एआई का उपयोग कैसे करना होगा, इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। मध्यप्रदेश में यूथ माइग्रेशन की कमी है। इस प्रकार के कार्यक्रम से उसे दूर किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव में 40 कंपनियां भाग ले रही हैं। वहीं, 80 स्टार्टअप हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें इंदौर और ग्वालियर के युवाओं में जोश दिख रहा है। यह बहुत खुशी की बात है कि इस कार्यक्रम के संरक्षक सिंधिया परिवार है। इसके माध्यम से स्टार्टअप और इन्वेस्टर के आइडिया लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम से सफल उद्यमी के बीच बेहतर कड़ी होगी।



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!