Pool parties and events will not be allowed on Holi, Hindu organisations oppose it | होली पर पूल पार्टी का हिंदू संगठन का विरोध: होटल, रिसॉर्ट व गार्डन में होली पर रेन डांस, डीजे न बजने देने की अपील – Ujjain News

धार्मिक नगरी उज्जैन में संस्कृति विरोधी होली इवेंट्स को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के लिए शिकायती आवेदन दिया गया। इस संबंध में आदेश जारी करने की मांग को लेकर समस्त हिंदू समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और ऐसी सभी अनुमतियों को तत
.
सर्व हिंदू समाज के लोगों ने होली पर होटल, रिसॉर्ट एवं गार्डन में आयोजित होने वाले होली इवेंट्स, पूल पार्टी, रेन डांस, डीजे जैसे फूहड़ और संस्कृति विरोधी कार्यक्रमों का विरोध करते हुए, उनकी अनुमति तत्काल निरस्त करने की मांग की।
संस्कृति विरोधी कार्यक्रमों के माध्यम से लाभ कमाने का आरोप
संगठन ने कहा कि पिछले कुछ सालों से पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में व्यवसायिक लाभ उठाने के उद्देश्य से इवेंट कंपनियां और इनसे जुड़े व्यक्ति होली के अवसर पर होटल, रिसॉर्ट और गार्डन में होली इवेंट्स, पूल पार्टी, रेन डांस, डीजे आदि जैसे फूहड़ और संस्कृति विरोधी कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।
इन कार्यक्रमों का बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर भव्य प्रचार किया जाता है, और एंट्री पास बेचे जाते हैं, जिससे मोटी कमाई की जाती है। संगठन ने इन आयोजनों को धार्मिक दृष्टि से निंदनीय बताया है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उज्जैन नगर हिंदू धर्म और संस्कृति का केंद्र है, जिसकी एक अलौकिक एवं धार्मिक छवि है। यहां वर्षभर हिंदू संस्कृति से जुड़े विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। ऐसे में समाज विरोधी और फूहड़ कार्यक्रमों को आयोजित नहीं होने दिया जाएगा।
इस मौके पर सर्व हिंदू समाज से विनोद शर्मा, मुकेश अग्रवाल, समाजसेवी अचला शर्मा, नीलू चौहान, पंकज दुबे, प्रशांत चंदेरी सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।
Source link