मध्यप्रदेश
Objectionable video on Bhind’s Fupa social site | भिंड के फूप में सोशल साइट पर आपत्तिजनक वीडियो: सामुदायिक विशेष के युवक पर सामाजिक शांति भंग करने का मुकदमा दर्ज – Bhind News

भिंड की फूप थाना पुलिस ने एक सामुदायिक विशेष के युवक पर शातिभंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फूप कस्बे में बाल कटिंग करने वाले राजू उर्फ कमलहसन खान निवासी मस्जिद वाली गली ने बीते दिनों एक सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। यह वीडियो के कारण लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है। इस मामले में अर्पित शर्मा निवासी इटावा रोड फू प ने पुलिस थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को दबोच लिया और जांच में जुटी हुई है।
Source link