Dumper crushed cows in Ramnagar | रामनगर में डंपर ने गायों को कुचला: कई गायें गंभीर रूप से घायल; गौशाला नहीं होने से सड़कों पर जमावड़ा – Ram Nagar News

इछावर जनपद की ग्राम पंचायत रामनगर में बीती रात अज्ञात डंपर चालक ने सड़क पर बैठी गायों की कुचल दिया। हादसे में कई गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव में गौशाला नहीं होने से गाय रात में सड़क पर बैठी रहती हैं और हादसे का शिकार हो जाती हैं।
.
ग्रामीणों का कहना है कि पास में ही ग्राम पंचायत सत पिपलिया में गौशाला है लेकिन जब वहां गायों को छोड़ा जाता है तो गौशाला का संचालन करने वाले मना कर देते हैं। गांव के ही विजेंद्र ठाकुर ने बताया कि कई बार हमने गौशाला में गायों को छोड़ने का प्रयास किया लेकिन गौशाला संचालक करने वालों ने मना कर दिया क्योंकि वहां पर पहले सही बहुत अधिक गाय हैं।
ग्राम पंचायत रामनगर में भी गौशाला का निर्माण होना चाहिए जिससे सड़कों पर बैठी गायों को एक सुरक्षित स्थान मिल सके। सड़क किनारे बैठ गाय आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रही हैं।

Source link