मध्यप्रदेश

Entered the police station and caught the collar of TI, FIR registered | थाने में घुसकर टीआई की कॉलर पकड़ी, FIR दर्ज: आरक्षक पर भी किया हमला – Ujjain News


उज्जैन के कायथा थाने में बुधवार रात को जमकर हंगामा हुआ। थाने में एक आरोपी को पुलिस पकड़कर लाई थी। वही पर फरियादी पक्ष भी बैठा था उन्होंने आरोपी को देखकर उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान टीआई और आरक्षक ने फरियादी पक्ष को समझाया तो उन्होंने टीआई और आरक्

.

कायथा थाने के थाना प्रभारी राजकुमार कोरी ने बताया कि सुमराखेड़ा निवासी दिलीप दीक्षा अनीता और एक अन्य लड़की के एक मामले में रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने पर पहुंचे थे। जिस युवक अजय बोड़ाना पर चारो आरोप लगा रहे थे उसे हमने थाने बुलवाया। उसके आने पर चारो ने थाने के अंदर अजय की पिटाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान थाने पर मौजूद आरक्षक कैलाश गरवाल ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो महिलाओं ने उसकी भी पिटाई की अन्य पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी। टीआई कोरी ने बताया कि हंगामा होने पर में खुद वहां आए तो महिलाओं ने मेरी भी कॉलर पकड़कर पिटाई की। करीब एक घंटे से अधिक समय तक थाने पर हंगामा मचता रहा। आरोपियों के जाने के बाद पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य आपराधिक धाराओं में कायमी कर ली है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!