देश/विदेश
PHOTOS: अपनी ही दो ‘सेनाओं’ के बीच युद्ध में जल रहा सूडान, 400 से अधिक मौतें…3500 हुए घायल

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को बताया कि सूडानी सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हिंसक गृहयुद्ध में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,500 घायल हुए हैं. यूनिसेफ ने कहा कि मृतकों में कम से कम नौ बच्चे शामिल हैं और 50 से अधिक घायल हुए हैं. (Photo: AP/Marwan Ali)

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने कहा कि हिंसा बढ़ने के कारण 10,000 से 20,000 के लोग पड़ोसी देश चाड में शरण लेने के लिए भाग गए थे. (Photo: AP/Marwan Ali)

मैक्सर टेक्नोलॉजीज द्वारा प्रदान की गई यह उपग्रह छवि सूडान के खार्तूम में सूडानी सशस्त्र बलों के मुख्यालय भवन के जले हुए और भारी क्षतिग्रस्त को दिखाती है. (Photo: Satellite image Maxar Technologies via AP)

यह लड़ाई पिछले हफ्ते शनिवार को शुरू हुई थी और तब से यह और बढ़ती ही गई है. 2021 में एक साथ सत्ता हथियाने के बाद अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स और सूडानी सेना के बीच तनाव बढ़ने लगा था. (Photo: Satellite image Maxar Technologies via AP)

यह तस्वीर सूडान के खार्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है. फ्लाइट पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं. सैन्य मुख्यालय के पास लगातार गोलाबारी होने की आवाज सुनाई दे रही. हिंसा समाप्त करने के लिए सूडान पर कूटनीतिक दबाव भी बढ़ रहा है. (Photo: Satellite image Maxar Technologies via AP)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Africa, Violence, WHO, World news
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 12:22 IST
Source link