जॉब छोड़ युवक ने शुरू किया यह बिजनेस, बदल गई तकदीर, आज दूसरों को दे रहा रोजगार

अंजली शर्मा/ कन्नौज. कन्नौज के रहने वाले शिवम दीक्षित ने एमबीए की पढ़ाई की, फिर नौकरी लगने के बाद उनको नौकरी छोड़नी पड़ी. लेकिन जिला उद्यान विभाग में चल रही पीएमएफएमई योजना के बारे में जाना और उसका लाभ लिया. इसके बाद आज वह नौकरी करने की जगह नौकरी देने के लायक बन गए हैं. उन्होंने अपना खुद का हींग का कारोबार शुरू किया और उसको आगे बढ़ाया. हजारों की नौकरी की जगह आज लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.
एमबीए कर की थी नौकरी
शिवम ने 2014 में एमबीए की पढ़ाई कंप्लीट कर ली, तभी नोएडा में एक कंपनी में ₹35000 की जॉब करने लगे थे, लेकिन परिवार में कुछ समस्याएं होने के बाद उन्होंने अपनी जॉब को छोड़ दिया और वह अपने घर कन्नौज चले आए. उन्होंने अपने हींग के छोटे से कारोबार में मेहनत करना चालू किया. जिसके बाद उनको जिला उद्यान विभाग सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की जानकारी मिली, जिससे उनके सपनों को उड़ान मिली. यहां 35% की सब्सिडी के साथ करीब 5 लाख रुपये का लोन बैक से मिला.
नौकरी छोड़ किया कारोबार आज दे रहे नौकरी
शिवम ने 2014 में ₹35000 में एक नौकरी की थी. शिवम ने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी नौकरी देने योग्य भी बनेंगे. आज शिवम अपने हींग के कारोबार में चार लोगों को नौकरी दे रहे हैं. यही नहीं शिवम अपना पूरा परिवार भी इसी से पाल रहे हैं. शिवम का भाई भी उनके साथ लगकर यह कारोबार कर रहा है. पूरा परिवार इसी के सहारे आगे बढ़ रहा है. यही नहीं यह बिजनेस उनकी आर्थिक समस्या लगभग खत्म कर चुका है. आज वह मनचाहा खान पान, पहनावा और घूमते हैं. साथ ही वह अपनी अच्छी सेविंग भी कर लेते हैं.
क्या बोले शिवम
शिवम दिक्षित बताते हैं कि वह कन्नौज के मकरंद नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम गिरिजा शंकर था. वह एक अध्यापक थे. पिता की तबीयत खराब होने के बाद वह अपनी नौकरी छोड़कर कन्नौज चले आए. इसके बाद उनका छोटा सा कारोबार हींग का चलता था. उसको ही उन्होंने धीरे-धीरे आगे बढ़ना शुरू किया. उसके बाद 2021 में जिला उद्यान विभाग की पीएमएफएमई योजना का लाभ लेकर अपने कारोबार को आगे बढ़ाया. कारोबार में लगने वाली मशीनों को खरीदा और अब यूपी के कई जिलों में उनका कारोबार फैल चुका है. नौकरी करने की जगह अब शिवम खुद नौकरी देने लायक बन गए हैं. पूरा परिवार उनका अब यही कारोबार कर रहा है. साथ ही शिवम चार लोगों को नौकरी भी दे रहे हैं.
Tags: Hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 14:15 IST
Source link