Kolkata Doctor Murder: सीएम ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कर डाली 3 मांग, पढ़ें पूरा लेटर – rg kar trainee doctor rape and murder chief minister mamata banerjee writes prime minister narendra modi demand 3 things

कोलकाता/नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना के बाद उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलकाता समेत देश के अन्य हिस्सों में डॉक्टर बिटिया को न्याय दिलाने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन से लेकर शांति मार्च और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. डॉक्टर्स आला छोड़कर हाथों में विरोध का झंडा थाम लिया है. वे सड़कों पर उतरकर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इससे पश्चिम बंगाल की ममता सरकार भी पशोपेश में है. इन सबके बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर रेप जैसे घिनौने अपराध के लिए कठोर केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में 3 महत्वपूर्ण बातें कही हैं.
CM ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को ऐसे समय में चिट्ठी लिखी है, जब वह कूटनीतिक दौरे पर पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा कर रहे हैं. सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में रेप को लेकर सख्त केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई वीभत्स घटना के बाद चौतरफा हमले का सामना कर रहीं ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि देश में रेप के साथ मर्डर की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, ऐसे में केंद्र के स्तर पर इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है.
CM ममता बनर्जी ने PM नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. (ममता बनर्जी के X अकाउंट से साभार)
ममता की 3 मांग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मुख्य तौर पर तीन मांग की है. पहला, सीएम ममता ने रेप जैसी घिनौनी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र स्तर पर सख्त कानून लाने की मांग की है, जिसमें कड़े सजा का प्रावधान हो. दूसरा, ऐसे मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट गठित की जानी चाहिए. तीसरा, सीएम ममता बनर्जी ने रेप पीड़िता और उनके परिजनों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए ऐसे मामलों की सुनवाई 15 दिनों में पूरी करने की मांग की है.
अभिषेक बनर्जी ने भी की सख्त कानून की मांग
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से आरजी कर मामले के बाद पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने से पहले टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी रेप के बाद मर्डर जैसी घिनौनी वारदात के लिए कड़े कानून लाने की वकालत कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को एकजुट होकर केंद्र सरकार पर सख्त से सख्त कानून लाने के लिए दबाव डालना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा था कि देश में हर दिन रेप के 90 केस सामने आते हैं, ऐसे में इसपर अंकुश लगाना जरूरी है.
Tags: CM Mamata Banerjee, Kolkata News, National News, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 18:40 IST
Source link