मध्यप्रदेश

Chhatarpur Tribal Woman Sarpanch Arrested While Taking Bribe Action Taken By Sagar Lokayukta – Amar Ujala Hindi News Live


महिला सरपंच गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में लोकायुक्त ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आदिवासी महिला सरपंच को गिरफ्तार किया है। इस मामले में लोकायुक्त ने उसके पति को सह आरोपी बनाया है। जिसने कपिल धारा के कुएं की राशि भुगतान का 10 प्रतिशत कमीशन मांगा था।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बमनोरा का है। जहां रामटौरिया सरपंच बबली आदिवासी और उसके पति सुनील द्वारा स्वीकृत कपिलधारा कुआं के भुगतान करने की एवज में जारी राशि का 10 प्रतिशत बतौर रिश्वत की मांग की गई थी। आवेदक महेंद्र प्रताप लोधी के दादा के नाम पर कपिल धारा का कुआं स्वीकृत हुआ था, जिसका दो लाख 87 हजार रुपये के बिलों का भुगतान होना था।

इस पर रामटौरिया सरपंच बबली आदिवासी और उसके पति सुनील आदिवासी ने रिश्वत बतौर 10 प्रतिशत का कमीशन मांगा था। इसके आवेदक ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। जहां लोकायुक्त की टीम ने रेकी कर महिला सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में महिला सरपंच को आरोपी बनाते हुए उसके उसके पति को सह आरोपी बनाया है।

सागर लोकायुक्त की कार्रवाई बमनोरा में चल रही है। जहां लोकायुक्त सागर की टीम में निरीक्षक रोशनी जैन, पीएस बेन और लोकायुक्त स्टॉफ मौके पर मौजूद है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!