Pet dog attacked the child | पालतू डॉग ने बच्चे पर किया हमला: पुलिस ने मालिक पर दर्ज किया प्रकरण – Dhar News

शहर की गुलमोहर कॉलोनी में एक मासूम बच्चें को पेट डॉग काट लिया है। बच्चां अपने दादा के साथ बाजार से घर की और लौट रहा था, इसी बीच अचानक डॉग ने कमर की तरफ हमला करते हुए उसे काट लिया।
.
जैसे तैसे डॉग से छुड़वाकर परिजन बच्चे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। इस पर डॉग से परेशान क्षेत्र के लोग बुधवार रात कोतवाली थाने पर पहुंचे, जहां पर डॉग के मालिक परवेज शेख के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।
दरअसल गुलमोहर कॉलोनी के परवेज ने अपने घर पर तीन से चार डॉग पाल रखे हैं। लोगों का कहना है ये डॉग पूरे मोहल्ले मे घूमते रहते हैं। इन्होंने कई लोगों पर हमला भी किया है, इसके बावजूद परवेज इन्हें घर के अंदर बांधकर नहीं रखता है।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार कॉलोनी से लगातार शिकायत सामने आ रही थी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही नपा को भी सूचना दी गई है।
Source link