आंध्र प्रदेश में भीषण रेल हादसे 6 की मौत, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, देखें

विशाखापट्टनम. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम दो ट्रेन आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं. विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. हादसा जिस वक्त हुआ, ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगढ़ की तरफ जा रही थी. सूचना मिलते ही ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया है कि इस दुर्घटना में पैसेंजर ट्रेन के तीन कोच को बड़ा नुकसान पहुंचा है. एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भी मौके पर पहुंच चुकी है. घायलों को एंबुलेंस के जरिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है. स्थानीय लोग और प्रशासन के अफसर राहत और बचाव कर रहे हैं. ऐसा बताया गया है कि ओवरहेड केबल कट जाने के कारण से विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. तभी पीछे से विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन आई और जोरदार टक्कर मार दी.
पीएम मोदी ने रेल मंत्री से ली जानकारी, शोक जताया
इस रेल हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. अलामंदा और कंटकपल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं.
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबरों के जरिए हादसे और इसके घायलों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है. रेलवे का कहना है कि अलग-अलग नंबरों को जारी किया गया है ताकि सभी नेटवर्क के फोन से हेल्प लाइन नंबर लग सकें.
रेलवे नं
83003
83004
83005
83006
बीएसएनएल नं
08912746330
08912744619
एयरटेल सिम
8106053051
8106053052
बीएसएनएल सिम
8500041670
8500041671
Andhra Pradesh train accident| Ministry of Railway issues helpline numbers https://t.co/foBoTg0FRp pic.twitter.com/8juPU1ZWbl
— ANI (@ANI) October 29, 2023
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोठावलासा ‘मंडल’ (ब्लॉक) में कंटाकपल्ली के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं थीं. स्थानीय अधिकारियों ने बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया है.
.
Tags: Andhra Pradesh, Andhra pradesh news, Big accident, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 21:59 IST