WI vs IND: रोहित-कोहली को बाहर रखना गलत फैसला, भारतीय खिलाड़ी ने उठाया बड़ा सवाल | WI vs IND: i am not a fan of changes in playing eleven says hanuma vihari

Cricket
oi-Naveen Sharma
WI
vs
IND:
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दूसरे
वनडे
मैच
में
भारतीय
टीम
के
प्लेइंग
इलेवन
में
कुछ
बदलाव
देखने
को
मिले।
भारतीय
टीम
के
कप्तान
रोहित
शर्मा
और
विराट
कोहली
इस
मैच
में
नहीं
खेल
रहे
हैं।
कोहली
और
रोहित
को
आराम
देने
का
फैसला
लिया
गया
है।
कप्तानी
हार्दिक
पांड्या
कर
रहे
हैं।
रोहित
और
कोहली
को
आराम
देने
के
फैसले
से
हनुमा
विहारी
सहमत
नहीं
हैं।
विहारी
का
मानना
है
कि
इन
खिलाड़ियों
को
आराम
नहीं
देना
चाहिए।
विहारी
ने
वर्ल्ड
कप
जैसे
बड़े
इवेंट
को
ध्यान
में
रखते
हुए
ऐसा
कहा।
उनके
अनुसार
बड़े
खिलाड़ियों
को
लगातार
खेलना
चाहिए।

जियो
सिनेमा
से
बातचीत
करते
हुए
विहारी
ने
कहा
कि
ऐसा
लग
रहा
है
कि
भारतीय
टीम
अपने
बैटिंग
ऑर्डर
को
लेकर
अभी
सुनिश्चित
नहीं
है।
सूर्यकुमार
यादव
ने
टी20
की
तरह
वनडे
में
प्रदर्शन
नहीं
किया
है।
अगर
केएल
राहुल
और
श्रेयस
अय्यर
फिट
नहीं
होते
हैं,
तो
उनकी
जगह
खेलने
वालों
की
स्थिति
देखने
के
लिए
टीम
मैनेजमेंट
ऐसा
कर
रहा
है।
WI
vs
IND:
रोहित
शर्मा
और
कोहली
दूसरे
वनडे
में
क्यों
नहीं
खेल
रहे?
बड़ा
कारण
सामने
आया
हनुमा
विहारी
ने
यह
भी
कहा
कि
टीम
में
बदलाव
का
मैं
फैन
नहीं
हूं।
वर्ल्ड
कप
में
जाते
हैं,
तो
आपके
कुछ
खिलाड़ी
लगातार
खेलते
रहने
चाहिए।
यह
स्पष्ट
है
कि
भारतीय
टीम
अभी
अपनी
बैटिंग
लाइनअप
को
लेकर
सुनिश्चित
नहीं
है।
विहारी
के
अनुसार
बल्लेबाजों
को
निरंतर
खेलना
चाहिए।
उन्होंने
कहा
कि
भारतीय
टीम
अपनी
बैटिंग
लाइनअप
को
मजबूत
करने
के
लिए
चहल
से
पहले
अक्षर
पटेल
को
प्लेइंग
इलेवन
में
शामिल
कर
रही
है।
जब
वर्ल्ड
कप
में
पिचों
से
गेंद
टर्न
होगी,
उस
समय
चहल
से
पहले
अक्षर
पटेल
को
टीम
में
शामिल
किया
जाएगा।
गौरतलब
है
कि
भारतीय
टीम
से
रोहित
शर्मा
और
कोहली
को
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दूसरे
वनडे
से
बाहर
रखा
गया
है।
इन
दोनों
खिलाड़ियों
को
रेस्ट
दिया
गया
है।
उनकी
जगह
टीम
इंडिया
में
संजू
सैमसन
और
अक्षर
पटेल
को
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।
भारतीय
टीम
सीरीज
में
1-0
से
आगे
चल
रही
है।
हार्दिक
पांड्या
को
कप्तानी
का
जिम्मा
दिया
गया
है।
English summary
WI vs IND: i am not a fan of changes in playing eleven says hanuma vihari
Source link