631 mm rain in Chhindwara block: People troubled by humidity | छिंदवाड़ा ब्लाक में 631 मिमी बारिश: लोग उमस से परेशान: लोग उमस से परेशान पिछले 24 घंटे में अमरवाड़ा, हर्रई और परासिया में हल्की बारिश,जिले में कुल 928 मिमी बरसात – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है अब तक छिंदवाड़ा जिले में कुल 928 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है, जबकि छिंदवाड़ा ब्लॉक में कुल 631 मिमी बारिश हो पाई है इसके कारण लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे
.
जिससे लोगों अपने राहत की सांस तो ली लेकिन भारी उमस और गर्मी से बेहाल होना पड़ा। वहीं पिछले साल वर्तमान अवधि तक कुल 870 मिली मीटर बारिश हुई थी जबकि वर्तमान में यह आंकड़ा 928 तक पहुंच गया है।
माचागोरा बांध का खोला गया एक गेट
पेंच प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री बेलिया ने बताया कि वर्तमान में पानी के फ्लो को देखते हुए माचागोरा बांध का 1गेट खुला है, जिससे 48क्यूबिक मीटर पानी प्रति सेकेंड की दर से छोड़ा जा रहा है। बेलिया ने बताया कि यदि , पानी का बहाव तेज हुआ तो और भी गेट खोले जा सकते हैं।
Source link