Kendriya Vidyalaya student missing from Narmadapuram since 5 days | नर्मदापुरम में 5दिन से लापता केंद्रीय विद्यालय का छात्र: होरियापीपर के पास मिली गाड़ी, खोजने में जुटे 50से ज्यादा लोग – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में ग्राम हासलपुर निवासी कक्षा 12वींं का छात्र हर्ष मीना 5 दिनों से लापता है। उसकी खोजबीन में 100 से ज्यादा परिजन, समाज के लोग और पुलिसकर्मी जुटे है। लापता होने के तीसरे दिन उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी होरियापीपर के पास नहर किनारे मिली है। उसकी
.
पिता दिनेश मीणा ने बताया बेटा हर्ष मीणा एसपीएम केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12वीं का छात्र है। 18 अगस्त को वो कोचिंग का कहकर निकला था। लेकिन शाम 5 बजे तक घर नहीं लौटने पर उसकी कोचिंग में कॉल कर पूछा तो पता चला कि वो उस दिन कोचिंग ही नहीं आया। दोस्तों से बातचीत करने पर पता चला कि वो महिला (छात्रा) दाेस्त के घर गया था। परिजन ने जब उस दोस्त के घर जाकर पूछा उसके पिता ने बताया कि हर्ष घर के लिए निकल गया था। उसी के बाद से छात्र का मोबाइल नंबर बंद आ रहा और उसका भी कुछ पता नहीं चला।
अगले दिन 19 अगस्त की सुबह 9.15बजे पिता व परिजन ने देहात थाना पहुंचकर हर्ष मीणा के लापता होने की शिकायत की। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की। पिता दिनेश मीणा ने बताया 20 अगस्त को बेटा जिस इलेक्ट्रिक स्कूटी से गया था, वो होरियापीपर के पास मिली। मोबाइल की लोकेशन भी इटारसी के आसपास आ रही है। नर्मदांचल मीना समाज सेवा संगठन ने भी कलेक्टर-एसपी से मुलाकात कर छात्र हर्ष मीणा के ढूंढने में मदद व जांच कराने की मांग की।
Source link