car and bike collision in seoni | कार और बाइक की भिड़ंत: महिला की मौत, पति घायल, सादक सिवनी के पास हुआ हादसा – Seoni News

जिले के छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम सादक सिवनी के पास एनएच 44 फोरलेन पर शाम के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत और और एक व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक फ
.
जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार होकर महिला पुरूष छपारा नगर के समीप ग्राम तिंसा जा रहे थे। जब वह एनएच 44 फोरलेन के ग्राम रणधीर नगर और सादक सिवनी के बीच पहुंचे तो। पीछे से आ रही एक अज्ञात कार ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल राजकुमारी सिंह पति रमान सिंह 40 वर्ष निवासी ग्राम तिनसा को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं पति रमान सिंह कोका उपचार किया जा रहा है।
छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया की कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और एक व्यकि घायल हो गया। घटनाक्रम की जांच की जा रही है। और टक्कर मारकर मौके से फरार कार व चालक की तलाश की जा रही है।


Source link