मध्यप्रदेश
Husband commits suicide due to wife’s infidelity | पत्नी की बेवफाई में पति ने की आत्महत्या: पत्नी के सामने ही फांसी पर झूल गया अमर; परिजनों का आरोप, फोन पर बात करती थी वो – Jabalpur News

जबलपुर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक युवक पत्नी की बेवफाई से इस कदर परेशान हुआ कि उसने पत्नी को समझाने की वजह अपनी ही जिंदगी खत्म कर ली। घटना जबलपुर के हनुमानताल इलाके की है। मृतक का नाम अमर वंशकार है जो कि ऑटो चलाया करता था। मृतक के चार बच्चे है। अमर के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी के किसी व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध थे। अमर ने कई बार पत्नी को फोन पर बात करते हुए भी सुना था। घटना को लेकर हनुमानताल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हनुमानताल में रहने वाले अमर वंशकार ऑटो
Source link