Schedule of Chief Minister’s Tirth Darshan Yojana released | मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का शेड्यूल जारी: 14 सितम्बर से काशी-अयोध्या और रामेश्वरम जाएंगी ट्रेनें – Mauganj News

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का आगामी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आगामी 14 सितम्बर से 26 फरवरी 2025 तक प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न शहरों में धार्मिक यात्रा कराई जाएगी।
.
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग लोगों को वाराणसी (काशी), रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका, जगन्नाथपुरी, शिर्डी और नागपुर जैसे धार्मिक स्थल ले जाएगा। इस अवधि में 15 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री विभिन्न तीर्थ-स्थलों की यात्रा करेंगे।
योजना का लाभ प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक को मिलेगा जो आयकरदाता नहीं है और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं। वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। महिला तीर्थ-यात्रियों के मामले में आयु वर्ग में 2 वर्ष की छूट दी गई है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 21 नवम्बर को ट्रेन रीवा से द्वारका के लिए रवाना होगी। इसमें रीवा से 279, सतना से 300 और दमोह से 200 यात्री रवाना होगें, जो 26 नवम्बर को वापस लौटेंगे। दमोह से 29 नवम्बर को ट्रेन वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ स्थल के लिए रवाना होगी। जिसमें दमोह से 279, मैहर से 200 और सतना से 300 यात्री जायेंगे। यह ट्रेन 4 दिसम्बर को लौटेगी।
योजना के तहत सतना से ट्रेन में रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिए 279 यात्री रवाना होगें। इसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 यात्री शामिल होगें। यह ट्रेन 30 दिसम्बर को वापस लौटेगी।
Source link