मध्यप्रदेश

फर्जी रसीद बनाकर गोशाला से मुक्त कराए थे गोवंश, 14 अब भी फरार | Cows were freed from cowshed by making fake receipt, 14 still absconding

बालाघाट19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बालाघाट जिले के लालबर्रा और वारासिवनी क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश के अवैध परिवहन मामले में 250 गोवंश को जब्त किया था। इन्हें गोशाला भिजवा दिया गया था। कुछ लोगों ने ठेकेदार से बैल बाजार की क्रय-विक्रय की रसीदें बनाकर गोशाला से मवेशियों ले लिए थे।

जांच में जमा की गई रसीदें फर्जी पार्द गई। वारासिवनी पुलिस ने मामले में 37 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें पूर्व में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जबकि शेष 36 आरोपी फरार चल रहे थे। इसमें वारासिवनी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। वारासिवनी पुलिस ने इस मामले में 22 आरोपियों को एक साथ गिरफ्तार किया। इन्हें 11 अप्रैल मंगलवार को पुलिस ने वारासिवनी न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है।

अब 23 गिरफ्तार, 14 फरार

वारासिवनी थाना प्रभारी ने बताया कि 2019 में ठेकेदार के माध्यम से फर्जी रसीदे बनाकर जब्त गोवंश को गोशाला से अपने सुपुर्द लेने के दर्ज किए मामले में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें मिलाकर अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया चुका है। 37 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसमें अभी भी शेष आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

इन्हें किया गिरफ्तार

वारासिवनी थाना अंतर्गत गटापायली निवासी 38 वर्षीय नीलचंद पिता सोबतलाल गौतम, 38 वर्षीय विजय पिता मिश्रीलाल पटले, 42 वर्षीय दुर्गाप्रसाद पिता गोरेलाल खरोले, 40 वर्षीय संजू पिता हरलाल राहंगडाले, खापा निवासी 30 वर्षीय राजेश पिता कुशल वाघाड़े, 24 वर्षीय नितेश पिता किशनलाल वाघाड़े, 20 वर्षीय संदीप पिता दिलीप साकरे, 49 वर्षीय देवाजी पिता सुरजलाल पंवार, 76 वर्षीय ब्रजलाल पिता ढेकल तुरकर, खंडवा निवासी 42 वर्षीय विजेन्द्र पिता गनपत उके, 50 वर्षीय अशोक पिता गेंदलाल बिसेन, 60 वर्षीय सुखदास पिता झाडू बुरे, 42 वर्षीय परमदास पिता ओझा मरठे, 39 वर्षीय रूपेन्द्र पिता रामेश्वर पटले, 44 वर्षीय रामदास पिता ओझा मरार, 45 वर्षीय भदरू पिता भुरिया भूरे, 23 वर्षीय जितेन्द्र पिता रामरतन मेश्राम, 23 वर्षीय काशीराम पिता झाडुदास बागड़े, कोपे निवासी 42 वर्षीय रोखीराम पिता गोविंदराम रामटेके, हरदोली निवासी 25 वर्षीय योगेन्द्र पिता गंगाराम सोनवाने, 35 वर्षीय रविन्द्र पिता शिवाजी कोहरी और भांडी निवासी 23 वर्षीय जितेन्द्र पिता श्यामदास राठौर को पकड़ा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!