एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

छतरपुर में थाने पर पथराव: जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी: टीआई समेत 3 घायल, भीड़ को खदेड़ने हवाई फायरिंग, 30 लोग हिरासत में…

मोहम्मद साहब पर टिप्पणी को लेकर ज्ञापन देने पहुंची भीड़ भड़की, मैदान में उतरे कलेक्टर-एसपी संभाला मोर्चा

छतरपुर। बुधवार को छतरपुर जिला मुख्यालय हंगामे और बवाल से जूझता रहा। जिले की पुलिस एक तरफ भारत बंद के लिए निकले संगठनों को संभालने और उपद्रवी तत्वों द्वारा किए जा रहे बवाल को नियंत्रित करने में जुटी थी तभी दूसरी तरफ सिटी कोतवाली में मुस्लिम समाज की भीड़ ने पथराव कर दिया। मुस्लिम समाज के लोग महाराष्ट्र में महंत रामगिरि द्वारा पैगम्बर साहब के विरूद्ध कथित तौर पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुई कहासुनी के बाद भीड़ के द्वारा थाने पर पथराव कर दिया गया। इस पथराव में टीआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।  उल्लेखनीय है कि नासिक के पंचाले गांव में एक प्रवचन के दौरान महंत रामगिरि महाराज ने मुस्लिम समाज के पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसको लेकर देश भर मुस्लिम समाज के लोग रामगिरि महाराज के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं। बुधवार को दोपहर छतरपुर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने अचानक एकजुट होकर कोतवााली के बाहर भीड़ लगा ली। लगभग दो से तीन हजार मुस्लिम पुरूष और युवाओं ने पहले चौक बाजार को जाम कर जमकर नारेबाजी की और इसके बाद कोतवाली का घेराव कर दिया।

मुस्लिम समाज की इस भीड़ के एकत्रित होने की खबर लगते ही कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर और एडीएम ज्ञापन लेने के लिए थाने पहुंच गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समाज की ओर से आए प्रतिनिधियों से बातचीत कर ज्ञापन ले रहे थे तभी अचानक भीड़ में आए कुछ तत्व उपद्रव करने लगे और फिर देखते ही देखते भगदड़ मच गई। भीड़ की ओर से कोतवाली की तरफ पत्थर फेंके जाने लगे। पुलिस ने पहले तो भीड़ का सामना किया लेकिन इसके बाद भीतर छिपकर अपनी जान बचाई। इस हमले में कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर, एडीएम के गनर अरविंद चढ़ार एवं आरक्षक भूपेन्द्र प्रजापति को चोटें आयीं हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एसपी अगम जैन और कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। 

मैदान में उतरे कलेक्टर-एसपी, कार्रवाई की तैयारी

थाने में पथराव की खबर लगते ही जवाहर रोड पर मौजूद पुलिस अधीक्षक भी कोतवाली की तरफ पहुंचे। उन्होंने थाने में हुए हमले की जानकारी ली, तब तक यहां से उपद्रवी भीड़ फरार हो चुकी थी। इसके बाद एसपी और कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना और मीडिया से चर्चा की। मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि जिन लोगों ने भी उपद्रव किया है उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस  अधीक्षक अगम जैन ने थाने के सीसीटीव्ही वीडियो एवं अन्य फोटो वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है। उधर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने शहर में एनाउंसमेंट कराया कि व्यापारी अपनी दुकानें खोलें, हालात नियंत्रण में हैं। पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और उप्रदवियों की तलाश शुरू कर दी गई है। 

इनका कहना-

मुस्लिम समाज के सैय्यद हाजी अली और जावेद अली के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों की भीड़ ज्ञापन देने आयी थी। उनका कहना था कि मोहम्मद पैगम्बर साहब के बारे में टिप्पणी की गई है उस एफआईआर की जाए। इसी बीच भीड़ उग्र हो गयी और करीब 10 मिनिट तक कोतवाली पर पथराव किया जिसमें टीआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस बल पूरा तैनात है पूरे शहर में भ्रमण कर दुकानें खुली हैं, मार्चपास्ट और पेट्रोलिंग की जा रही है जो भी गंभीर धाराएं हैं वो सीसीटीव्ही और वीडियो के माध्यम से उपद्रवियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ललित शाक्यवार, डीआईजी, छतरपुर रेंज

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!