Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya visited Semliya Dham of Javra | जावरा के सेमलिया धाम आए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय: 5100 पीपल पौधा रोपण कार्यक्रम में हुए शामिल – Ratlam News

रतलाम जिले के मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमलिया धाम में बुधवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आए। अन्नपूर्णा शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर मधुसुधनानंद महाराज के 5100 पीपल पौधों के रोपण के संकल्प कार्यक्रम में शामिल हुए।
.
एक पौधा मां के नाम प्रकृति महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इस प्रकृति महोत्सव में संतों के समागम से हम धन्य है। संतों के साथ सत्संग मनुष्य के लिए सौभाग्यशाली होता है। संत की तपस्या उनका जप-तप जंगल को मंगल बना देता है। सेमलिया धाम पीठाधीश्वर श्री मधुसूदन आनंदजी महाराज के कार्य सराहनीय हैं। सेमलिया शक्तिपीठ बन चुका है।
कार्यक्रम में तिजारा राजस्थान विधायक महंत बालकनाथ, मधुसुधनानंद, संतश्री प्रकाशनाथ महाराज, संतश्री उमेशनाथजी महाराज, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग, विधायक गरोठ चंद्रसिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक मंदसौर यशपालसिंह सिसोदिया, केके सिंह कालूखेड़ा आदि शामिल हुए।
Source link