मध्यप्रदेश
Conclusion of Sawan Paath at LIG Gurudwara in Indore | इंदौर के एलआईजी गुरुद्वारा में सावन के पाठ का समापन: दिनभर गूंजते रहे सावन के शबद, कीर्तन से संगत हुई निहाल – Indore News

शहर के एलआईजी स्थित गुरुद्वारा में सावन महीने के पाठ का समापन 21 अगस्त को हुई। इसके तहत सुखमनी साहिब जी के पाठ भी हुए। 3 से 5:30 बजे तक स्त्री सत्संग जत्था द्वारा कीर्तन
.
दीवान भी सजाया गया। इसमें विशेष रूप से गुरुद्वारा एलआईजी की महिला संगत ने गुरबाणी द्वारा संगत को निहाल किया। इस दौरान पूरे इलाके में गुरबाणी शबद सावन आया है सखी… से गूंजता रहा। भाई बलकार सिंह जी लुधियाना ने भी कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया। दिनभर कीर्तन के बाद समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।



Source link