मध्यप्रदेश
Nomination of office bearers in Bharatvarsiya Tirth Sanrakshani Mahasabha Indore | भारतवर्षीय तीर्थ संरक्षणी महासभा इंदौर में पदाधिकारियों का मनोनयन: कैलाश दमयंती लुहाड़िया, राकेश ज्योति पाटनी और राजेश मुक्ता जैन को दी जिम्मेदारी – Indore News

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा के प्रान्तीय पदाधिकारियों का बुधवार को मनोनयन किया गया। इसमें महासभा मध्यप्रदेश प्रांत के पदाधिकारियों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र अंजु सेठी ने केंद्रीय पदाधिकारियों की अनुमोदना से की। इसमें कैलाश दम
.
इस मनोनयन पर इन्द्र वीणा सेठी, टीके मंजु वेद, हंसमुख गांधी, दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के मंत्री डॉ. जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका, प्रदीप बड़जात्या, कमल रावका, राजीव जैन बंटी ने शुभकामनाएं दी हैं।
राजेश मुक्ता जैन।

राकेश ज्योति पाटनी।
Source link