The girl who went to take the bank exam went missing, was caught with a young man in Naugaon, family said it was a case of love jihad, Vishwa Hindu Parishad | बैंक की परीक्षा देने गई युवती लापता हुई: परिजनों बोले- लव जिहाद का हुआ, विश्व हिंदु परिषद कार्यकर्ताओं के साथ सौंपा ज्ञापन – Chhatarpur (MP) News

जिले से 17 अगस्त को सागर से लापता हुई बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपट की युवती के परिजनों ने मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंप। आरोप लगाया कि लड़की को बिजावर का एक युवक लव जिहाद में फंसाकर अपने साथ भगा ले ग
.
जानकारी के अनुसार, लापता लड़की की मां ने बताया कि गत 12 अगस्त को बिजावर निवासी रानू खान ने उसके बेटे को धमकी दी थी कि वह उसकी बहन को जबरन भगा ले जाएगा और उससे शादी करेगा। लड़के ने घर आकर परिजनों को इस धमकी के बारे में बताया था लेकिन परिजनों ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद 17 अगस्त को लड़की सागर के जैन कॉलेज में बैंक का पेपर देने गई थी। लड़की के साथ उसके पिता भी थे जो कॉलेज के बाहर उसके आने का इंतजार कर रह थे। लेकिन काफी देर तक लड़की नहीं लौटी। तब पिता के पड़ताल करने पर पता चला कि लड़की बिजावर निवासी रानू खान के साथ गई है।
लड़की की मां का आरोप है कि रानू खान ने स्वयं को हिंदु बताकर उसकी बेटी को अपने जाल में फंसाया है। 17 अगस्त को सागर जिले के मकरोनियां थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मंगलवार दोपहर में ज्ञापन सौंपने पहुंचे मानिक चौरसिया, विहिप जिला मंत्री रामगोपाल यादव, मयूर बाधवानी विहिप जिला सहमंत्री ने अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को मामले से अवगत कराकर दो दिन में बेटी को सकुशल परिजनों तक पहुंचाने की मांग की।
वहीं दूसरी ओर बिजावर नगर के डाकखाना चौराहा पर कथित लव जिहाद की घटना को लेकर दोपहर में ही विश्व हिन्दु परिषद ओर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम भी किया। एसपी अगम जैन ने बताया कि परिजनों और हिंदु संगठनों से मिली शिकायत को संज्ञान में लेकर सागर और छतरपुर की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link