मध्यप्रदेश

Security is on ventilator… incidents like drug abuse and theft at night, there are 20 such places in the campus where darkness prevails | हमीदिया अस्पताल: सुरक्षा वेंटीलेटर पर… रात में नशाखोरी-चोरी जैसी घटनाएं, कैंपस में 20 जगह ऐसी जहां पसरा रहता है अंधेरा – Bhopal News


अभी 550 से ज्यादा कैमरे हैं, इनकी संख्या और बढ़ाएंगे

.

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के बाद प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। दैनिक भास्कर ने मंगलवार को शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान सामने आया कि जीएमसी कैंपस में जगह-जगह अतिक्रमण हो चुका है। यहां अंदर एक धर्मस्थल बना हुआ है जहां बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं हॉस्टल के पास बाउंड्रीवॉल टूटी पड़ी है। यहां से आसपास के लोग कैंपस में प्रवेश करते हैं।

हमीदिया की मल्टीलेवल पार्किंग में बाहरी लोग वाहन खड़े करते हैं। हर महीने यहां बाइक चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। मॉर्च्युरी, बॉलीवॉल कोर्ट, हॉस्टल कैंपस सहित ऐसी करीब 20 लोकेशन हैं जहां स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरा रहता है। हमीदिया में वर्तमान में जो पुलिस चौकी बनी है वहां शिकायत दर्ज नहीं होती है। इसके लिए कोहेफिजा थाना जाना पड़ता है।

  • पुलिस चौकी बनने का काम अब तक पूरा नहीं हुआ

जूडा ने पुलिस को दी जानकारी

जीएमसी के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने डीन से शिकायत दर्ज कराई है कि यहां अतिक्रमण और बाहरी लोगों का आना-जाना बढ़ रहा है। इससे सुरक्षा में बड़ी चूक हो सकती है। जूडा ने नशाखोरी और अन्य असमाजिक तत्वों के आने-जाने का समय, कहां से प्रवेश करते हैं, कब तक कैंपस में रहते हैं। इसकी टाइमलाइन बनाकर भी पुलिस को सौंपी है।

परिजन के लिए पिंक कार्ड

घटना के बाद हमीदिया में अधीक्षक और डीन की बगैर अनुमति के किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मरीजों के परिजनों को पिंक कार्ड जारी किया गया है। शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कार्ड दिखाकर ही अस्पताल में अंदर प्रवेश कर सकते हैं। दिन में ओपीडी का पर्चा दिखाकर अस्पताल में प्रवेश कर सकेंगे।

अभी 550 से ज्यादा कैमरे हैं, इनकी संख्या और बढ़ाएंगे

​​​​​​​^हमीदिया अस्पताल में एच-1 और एच-2 ब्लॉक में 450 और हॉस्टल में करीब 125 कैमरे लगे हैं। इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। 200 लोगों का अतिरिक्त सिक्युरिटी स्टाफ मांगे है। हमने 3 क्विक एक्शन टास्क फोर्स बनाई है, जो इस तरह की शिकायत होने पर तत्काल जांच कर पुलिस को अवगत कराएगी। –डॉ. कविता एन सिंह, डीन, जीएमस​​​​​​​

इधर… फिर परिजन ने की स्टाफ से मारपीट

सीपीआर देने के दौरान मरीज की मौत, डॉक्टर को धमकाया, वार्ड बॉय को पीटा

​​​​​​​हमीदिया में मंगलवार को 17 साल के कुनाल नहरिया को आईसीयू से डायलिसिस के लिए ले जाते समय झटके आने लगे। डॉक्टर उसे सीपीआर देने लगे, इस दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर मरीज के मामा के लड़के रोहित शिल्पकार ने डॉक्टर से कहा कि यह क्या कर रहे हो और उन्हें धक्का दिया और धमकाया। वार्ड बॉय ने उसे रोका तो रोहित ने उसे पीट दिया। पुलिस ने रोहित पर केस दर्ज किया है।

ऐसे किया विरोध… जूडा ने समानांतर ओपीडी लगाई

इधर, कोलकाता में हुई घटना का विरोध में जूडा ने हड़ताल तो खत्म कर दी, लेकिन आंदोलन शुरू कर दिया है। जूडा ने हमीदिया के एच-1 ब्लॉक के बाहर जूनियर डॉक्टर्स ने समानांतर ओपीडी लगाई। यहां अलग-अलग 30 विभाग के जूनियर डॉक्टर्स ने करीब 100 मरीजों को देखा और इलाज किया। जूडा ने बताया कि मरीज अगर इमरजेंसी कंडीशन में है तो रेफर कर रहे हैं। यहां पर सभी विभागों के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर यहां मौजूद हैं। हम सेंट्रल डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!