मध्यप्रदेश
Kayakalp team reached district hospital | ओपीडी, इंजेक्शन कक्ष, हैल्प डेस्क सहित महिला रोगियों की देखी व्यवस्था

नीमचएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीमच में सोमवार को जिला अस्पताल में कायाकल्प की टीम निरीक्षण करने पहुंची। मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था का पूरा निरीक्षण किया गया। टीम का यह दूसरा निरीक्षण है। जिसमें आठ बिन्दुओं को मद्दे नजर रखते हुए साफ सफाई की स्थिति देखी। जिसमें ओपीडी, इंजेक्शन कक्ष, हैल्प डेस्क, इमरजेंसी रूम की व्यवस्था, दवाई व्यवस्था देखी गईं। डॉक्टरों से आवश्यक जानकारी हासिल कर दिशा निर्देश दिए।

हॉस्पिटल में स्नेक बाइट के मामलों, उपचार की जानकारी ली।
Source link