Chhatarpur- लव जिहाद पर बवाल: मुस्लिम लड़के ने हिंदू बनकर लड़की से की दोस्ती: लेकर हुआ फरार; युवक युवती को नौंगांव पुलिस ने पकड़ा

छतरपुर। गत 17 अगस्त को सागर से लापता हुई बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपट की लडक़ी के परिजनों ने मंगलवार को विश्व हिन्दु परिषद के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि लडक़ी को बिजावर का एक युवक लव जिहाद में फंसाकर अपने साथ भगा ले गया है। विश्व हिन्दु परिषद ने ज्ञापन सौंपने के बाद दो दिन में बच्ची को सकुशल परिजनों तक पहुंचाने की मांग की है, साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं देर शाम संबंधित युवक को लडक़ी के साथ नौगांव शहर में पकड़ लिया गया, थाना में दोनों से पूछताछ की जा रही है।ग्राम पिपट निवासी लापता लडक़ी की मां ने बताया कि गत 12 अगस्त को बिजावर निवासी रानू खान ने उसके बेटे को धमकी दी थी कि वह उसकी बहन को जबरन भगा ले जाएगा और उससे शादी करेगा। लडक़े ने घर आकर परिजनों को इस धमकी के बारे में बताया था लेकिन परिजनों ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद 17 अगस्त को लडक़ी सागर के जैन कॉलेज में बैंक का पेपर देने गयी थी। लडक़ी के साथ उसके पिता भी थे जो कॉलेज के बाहर उसके आने का इंतजार लेकिन काफी देर तक वह वापिस नहीं आई। पड़ताल करने पर पता चला कि लडक़ी बिजावर निवासी रानू खान के साथ गई है। लडक़ी की मां का आरोप है कि रानू खान ने स्वयं को हिंदु बताकर उसकी बेटी को अपने जाल में फंसाया और वशीकरण की सहायता से बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। घटना की रिपोर्ट 17 अगस्त को सागर जिले के मकरोनियां थाना में दर्ज कराई गई थी। दोपहर में ज्ञापन सौंपने पहुंचे मानिक चौरसिया, विहिप जिला मंत्री रामगोपाल यादव, मयूर बाधवानी विहिप जिला सहमंत्री ने अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को मामले से अवगत कराकर दो दिन में बेटी को सकुशल परिजनों तक पहुंचाने की मांग की। वहीं दूसरी ओर बिजावर नगर के डाकखाना चौराहा पर कथित लव जिहाद की घटना को लेकर दोपहर में ही विश्व हिन्दु परिषद ओर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम भी किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है था कि संबंधित युवक ने अपने धर्म को छिपाकर लडक़ी को अपने जाल में फंसाया है और अब लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

शाम को नौगांव में युवक के साथ पकड़ी गई लडक़ी
जैसे ही हिंदु संगठनों द्वारा मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई वैसे ही पुलिस अलर्ट हो गई थी, परिणामस्वरूप शाम के वक्त संबंधित लडक़ी और लडक़े को नौगांव में पकड़ लिया गया। हालांकि लडक़े को पकडऩे में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भी भूमिका रही। बताया गया है कि रानू खान और लापता लडक़ी के साथ दोपहर करीब 3 बजे बोलेरो कार क्रमांक एमपी 16 सीबी 5908 से नौगांव तहसील पहुंचे थे, जिसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिल गई और उन्होंने पुलिस को जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस रानू खान और लडक़ी को तहसील से थाने ले गई और परिजनों को मौके पर बुलाया। फिलहाल युवक-युवती और युवती के परिजन थाने में ही मौजूद हैं। परिजनों द्वारा लडक़ी से बातचीत की जा रही है।
इनका कहना
परिजनों और हिंदु सगठनों से मिली शिकायत शिकायत को संज्ञान में लेकर सागर और छतरपुर की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अगम जैन, पुलिस अधीक्षक, छतरपुर