CSK vs RR: धोनी ने सीएसके के लिए 200वें मैच में कप्तानी कर बनाया नया रिकॉर्ड, घरेलू मैदान पर हुए सम्मानित | IPL 2023 CSK vs RR in Hindi: What does MS Dhoni say on his 200th game as CSK captain, he is felicitated by N.Srinivasan

महेंद्र सिंह धोनी ने बताया इस उपलब्धि को हासिल करने के दौरान के सालों में टी20 क्रिकेट कितना बदल चुका है। उन्होंने दर्शकों की तारीफ की।
Cricket
oi-Antriksh Singh

आईपीएल
2023
के
सातवें
मुकाबले
में
आज
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
टीम
चेन्नई
सुपर
किंग्स
का
मैच
राजस्थान
रॉयल्स
से
हो
रहा
है।
यह
सीएसके
के
कप्तान
के
तौर
पर
धोनी
का
200वां
मैच
है
और
वे
ऐसा
करने
वाले
पहले
कप्तान
बन
गए
हैं।
आईपीएल
कप्तान
के
तौर
पर
धोनी-
धोनी
ने
इस
मुकाबले
में
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
धोनी
अभी
तक
आईपीएल
में
213
मौकों
पर
कप्तानी
कर
चुके
हैं
जिसमें
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
अलावा
पुणे
सुपरजाइंट्स
की
टीम
भी
शामिल
है।
इस
दौरान
धोनी
का
जीत
का
रिकॉर्ड
58.69%
है।
श्रीनिवासन
ने
किया
सम्मानित-
धोनी
ने
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
लिए
यह
खास
उपलब्धि
अपनी
टीम
के
घरेलू
मैदान
एम
ए
चिदंबरम
स्टेडियम
पर
हासिल
की।
ऐसा
करने
वाले
वे
पहले
आईपीएल
कप्तान
है।
इस
दौरान
धोनी
को
एन
श्रीनिवासन
ने
एक
मोमेंटो
देकर
सम्मानित
किया
है।
A
special
one
to
celebrate
the
super
one!
#Thala200
#WhistlePodu
#Yellove
🦁💛pic.twitter.com/B99w8GLuig—
Chennai
Super
Kings
(@ChennaiIPL)
April
12,
2023
धोनी
ने
आईपीएल
में
कप्तान
के
तौर
पर
212
पारियां
खेलते
हुए
4582
रन
बनाए
हैं।
धोनी
से
ज्यादा
एक
कप्तान
के
तौर
पर
आईपीएल
में
सर्वाधिक
रन
बनाने
के
मामले
में
विराट
कोहली
ही
ही
है
जिन्होंने
140
पारियों
में
4881
रन
बनाए
हैं।
CSK
vs
RR:
धोनी
ने
टॉस
जीतकर
लिया
बॉलिंग
का
फैसला,
मोइन
अली
की
वापसी,
जानें
कैसी
है
प्लेइंग
11

धोनी
ने
इस
उपलब्धि
पर
क्या
कहा-
धोनी
ने
सीएसके
कप्तान
के
तौर
पर
आईपीएल
में
अपने
200
मैच
के
दौरान
कहा,
“यह
अच्छा
महसूस
हो
रहा
है
और
मुझे
लगता
है
कि
दर्शक
भी
जबरदस्त
रहे
हैं।
एक
फैक्ट
ये
भी
है
कि
हमने
पुराने
स्टेडियम
में
खेला
जो
बहुत
ही
गर्म
और
उमस
भरा
था।
लेकिन
अब
लगता
है
कि
जैसे
हम
स्विजरलैंड
में
खेल
रहे
हैं।
“खेल
कर
अच्छा
लगता
है।
इस
दौरान
हमने
क्रिकेट
को
बदलते
हुए
देखा
है,
T20
क्रिकेट
कितना
ज्यादा
बदल
चुका
है।
लेकिन
दर्शक
बहुत
ही
शानदार
रहे
हैं।”
आज
के
मैच
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम-
डेवोन
कॉनवे,
रुतुराज
गायकवाड़,
अजिंक्य
रहाणे,
मोइन
अली,
शिवम
दूबे,
रवींद्र
जडेजा,
एमएस
धोनी
(कीपर
और
कप्तान),
सिसंदा
मगाला,
महेश
तीक्षणा,
तुषार
देशपांडे,
आकाश
सिंह
इंपैक्ट
प्लेयर
के
5
विकल्प:
अंबाती
रायडू,
मिशेल
सैंटनर,
शुभ्रांशु
सेनापति,
शाइक
राशिद,
राजवर्धन
हेंगरगेकर
English summary
CSK vs RR in Hindi: What does MS Dhoni say on his 200th game as CSK captain, he is felicitated by N.Srinivasan