कौन है ये लड़की? केंद्रीय मंत्री को लोकसभा चुनाव के लिए दी जमानत, यूक्रेन-रूस जंग से है कनेक्शन

तिरुवनंतपुरम: रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन से निकाले गए छात्रों ने अत्तिंगल लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की शुक्रवार को जमानत राशि भेंट की. छात्रों युद्धरत देश से केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत सुरक्षित निकाला था. इसका आभार व्यक्त करने के लिए छात्रों के एक समूह ने मुरलीधरन की जमानत राशि भरने का फैसला किया.
यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए छात्रों के समूह ने तिरुवनंतपुरम में भाजपा के राज्य कार्यालय में श्री मुरलीधरन से मुलाकात की. छात्रा साईं श्रुति ने एएनआई को बताया, ‘मैं यूक्रेन के ज़ापोरीज़िया विश्वविद्यालय में छात्र थी. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हम वहीं थे. उस समय, प्रधानमंत्री मोदी जी और मंत्री वी मुरलीधरन के प्रयासों के कारण हमें निकाला गया था.’
‘इस धरती से बोझ खत्म हुआ…’ मुख्तार अंसारी की मौत पर महिला ने ऐसा क्यों कहा? PM मोदी को दिया धन्यवाद
श्रुती ने आगे कहा, ‘हम यहां पर अपनी कृतज्ञता और सम्मान के प्रतीक के रूप में, उनके (वी. मुरलीधरन के) चुनाव के लिए जमानत राशि के रूप में यह पैसे भेंट करने आए हैं.’ वहीं मुरलीधरन ने छात्रों को उनके सम्मान के लिए धन्यवाद दिया.
विदेश राज्य मंत्री ने कहा, ‘मैं यूक्रेन में संघर्ष के दौरान भारत सरकार द्वारा निकाले गए माता-पिता और छात्रों का आभारी हूं. वास्तव में, पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के पिछले पांच वर्षों के दौरान, व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए छात्रों को संकट से निकालने वाला अभियान सबसे संतोषजनक था.’
Happy to receive LS Election nomination amount from students, who were evacuated from #Ukraine by @narendramodi government.
Deeply moved by their gesture
Their act symbolizes enormous trust youth of Kerala have in Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji@attingal_b7842 #VM4Attingal pic.twitter.com/mB6N9DlJUU
— V Muraleedharan / വി മുരളീധരൻ ( Modi Ka Parivar) (@VMBJP) March 29, 2024
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य हर भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, चाहे वे कहीं भी हों. दुनिया भर में सरकार और प्रमुखों के साथ उनके संपर्क ने इन रेस्क्यू ऑपरेशन को सुविधाजनक बनाया. अटिंगल में मेरी उम्मीदवारी के समर्थन में आने के लिए यूक्रेन से निकाले गए छात्रों और अभिभावकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं.’
.
Tags: BJP, Kerala, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 21:50 IST