एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

कुण्डलपुर महामहोत्सव: शिवराज के उदबोधन ने जीता जैन समाज का दिल, चहुंओर हो रही प्रशंसा

अरविन्द जैन, छतरपुर

मुख्यमंत्री नहीं गुरू का शिष्य शिवराज यहां राज के अहंकार को छोड़ कर आया है

गुरुदेव के सामने, निर्धारित ऊंचे आसन पर बैठने और सम्मान कराने से किया मना

कुण्डलपुर अद्भुत तीर्थ को पवित्र क्षेत्र किया जाएगा घोषित

कुण्डलपुर । दमोह के कुण्डलपुर जैन तीर्थ क्षेत्र में इन दिनों पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव चल रहा है अदभुत कुण्डलपुर महामहोत्सव के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सपत्नीक कुण्डपुर पहुंचे और बड़े बाबा और ससंघ आचार्यश्री का आशीर्वाद लिया, गुरुदेव के सामने, निर्धारित ऊंचे आसन पर बैठने और सम्मान कराने से भी मना किया, मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी अधिकांश समय हाथ जोड़े हुए ही गुरुदेव का उद्बोधन सुनते रहे…और उन्होने आज अपने उद़बेाधन में समूचे जैन समाज के दिल में अपनी गहरी पैठ बनायी और सबका दिल जीत लिया उनके उदबोधन में उनकी पवित्र भावना और आचार्यश्री के प्रति उनके समर्पण की झलक दिखी…जिसकी प्रशंसा आज पूरे देश के जैन समाज में की जा रही है…

क्या बोले शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि- स्वर्ग के बारे में हमने सुना है लेकिन देखा नहीं, मुझे लगता है कि इस स्थान से बेहतर स्वर्ग भी क्या होगा! यहाँ मुख्यमंत्री नहीं आया, यहाँ गुरु का शिष्य आया है। शिवराज यदि यहाँ आया है, तो राज के अहंकार को छोड़ कर आया है। इस महामहोत्सव में भाग लेने का मुझे सौभाग्य मिला।


आचार्यश्री के चरणों में प्रणाम किए बिना घर से बाहर नहीं निकलता
सीएम ने कहा कि आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन और आर्शीवाद की आकांक्षा से ही मन आनंदित व हृदय प्रफुल्लित है। आचार्य भगवन आपके चेहरे का तेज, और वाणी का ओज देखकर ऐसा संतोष और आनंद मिलता है, जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। आपकी सूरत मन-मंदिर में बसी रहती है। आने वाली पीढियाँ यह विश्वास नहीं करेंगी, कि कोई चलते फिरते आचार्य भगवन इस धरती पर आए थे! हम धन्य हैं जो उन्हें अपनी आँखों से देख रहे हैं। कभी अगर कोई समस्या सामने आती है, सरकार चलाते हुए भी, और रास्ता नहीं दिखाई पड़ता, तो मैं दोनों आँखें बंद करता हूँ, आचार्य भगवन दिखाई देते हैं और समस्या का समाधान निकल जाता है। मैं आचार्य जी के चरणों में प्रणाम किए बिना घर से बाहर नहीं निकलता हूँ। आयुर्वेद को आचार्य भगवन ने प्रतिष्ठित करने का निर्णय लिया है। आपके ऐसे अनेक प्रकल्प हैं जिससे पीडि़त मानवता को लाभ मिलेगा।


सरकार चली जाए, तो चली जाए लेकिन बड़े बाबा स्थापित जरूर होंगे
सीएम शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा कि मैंने तय किया था कि सरकार चली जाए, तो चली जाए लेकिन बड़े बाबा स्थापित जरूर होंगे! इस पवित्र धरा पर दर्शन करने के लिए पूरी दुनिया आएगी! जब पंचकल्याणक महोत्सव आयोजित करने की बात आई, तो मैंने तय किया कि इसे आयोजित करने में किसी भी नियम की बाधा न आए। कोरोना भी चला गया, जो बड़े बाबा और छोटे बाबा का चमत्कार है!


सीएम शिवराज ने मांगा समाज से साथ
सीएम शिवराज ने लोगों से कहा कि गोरक्षा का कार्य बडे पैमाने पर समाज को अपने हाथ में लेना होगा। बेटी और बेटे, दोनों को बराबर मानें। आज मध्यप्रदेश में 1000 बेटों पर 956 बेटियाँ पैदा हो रही हैं। यह संख्या बराबर हो। पर्यावरण बचाने के लिए आचार्य भगवन मार्गदर्शन करते हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि आप सभी लोग किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएं।


कुण्डलपुर अद्भुत तीर्थ क्षेत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यह कुंडलपुर पवित्र भूमि है और इसकी रक्षा सुरक्षा इसकी समृद्धि के लिए हम सदैव समर्पित हैं। कुंडलपुर अद्भुत तीर्थ क्षेत्र को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पवित्र क्षेत्र घोषित किया जाएगा। यहाँ माँस-मदिरा निषिद्ध होगी।

गोशालय और जिनालयों का हो रहा निर्माण

सीएम शिवराज ने कहा कि आचार्य भगवन ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए चिकित्सा, शिक्षा और स्वावलंबन के लिए अनेक कार्य किए हैं। आपके निर्देशन में जगह-जगह गोशालय और जिनालयों का निर्माण किया जा रहा है। हथकरघा को प्रोत्साहन जैसे अद्भुत कार्य हो रहे हैं। आप शिक्षा, स्वास्थ्य और आप स्वावलंबन के लिए समर्पित हैं, आप भटके हुए मानवता को राह दिखाने के लिए समर्पित। नमन है आपको।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!