मध्यप्रदेश

The tableau based on Shiva Tandav was the center of attraction | शिव तांडव पर आधारित झांकी आकर्षक का केंद्र रही

नालछा19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अनंत चतुर्दशी . झांकियां निकली, अखाड़ों में शामिल दलों ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया, स्वागत किया

भास्कर संवाददाता | नालछा

ब्लॉक मुख्यालय में गौरवशाली परंपरा कायम रही। तीन साल के ब्रेक के बाद फिर अनंत चतुर्दशी की झांकियां निकाली गई है। कई जगह स्वागत मंच बने थे और उनसे इन झांकियां का स्वागत किया गया।

भाजपा कांग्रेस के साथ कई संगठन और कई समाज के लोगों ने अपने मंचों से झांकियां के सदस्यों का शॉल-श्रीफल और सिर पर पगड़ी बांध स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

पुष्पों के स्वागत से पटे गली-मोहल्ले और सड़कें रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक निकलने वाली झांकियों ने बिखेरी झिलमिल रोशनी। नागरिकों ने उत्सव के प्रति अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए। शहर की परंपरा को अपार उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ाया। रातभर जोश और उल्लास के साथ चल समारोह में निकली नयनाभिराम झांकियों और अखाड़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने हजारों लोगों का मनमोह लिया।

झिलमिलाती झांकियों का कारवां और लोगों की भीड़ का नजारा देखने काबिल रहा। इस दौरान धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह और नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहा साथ ही ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। जैसे-जैसे रात गहराती जा रही है। वैसे-वैसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सर्वश्रेष्ठ झांकी व अखाड़े को कई मंचों से पुरस्कृत किया गया। झांकियों के साथ चल रहे अखाड़ों में कई दलों ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया।

इनके करतब देखकर हर कोई दंग रह गया। एनसीसी ग्रुप द्वारा रामपाल की धाम पर आधारित झांकी निकाली, कुशवाहा समाज द्वारा बागेश्वर धाम पर आधारित झांकी, अंबेडकर ग्रुप द्वारा महिषासुर वध करते हुए बताया गया। कुशवाहा समाज की दूसरी झांकी भगवान कृष्ण और राधा पर आधारित बनी आकर्षण का केंद्र रही। सेलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की झांकी, आशीर्वाद ग्रुप द्वारा रावण द्वारा शिव तांडव की रचना पर आधारित झांकी आकर्षक का केंद्र रही, वही अन्य झांकियां भी शामिल रहीं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!